सोनाली बेंद्रे ने कैंसर को लेकर सुनाई अपनी दास्तां, कहा- मनीषा कोइराला से मिली बड़ी मदद

फिक्की के एफएलओ (बेंगलुरु चैप्टर) की ओर से बुधवार शाम यहां आयोजित बातचीत के एक सत्र में सोनाली ने कहा, “मनीषा (कोइराला) बड़ी मददगार रहीं। वह इससे गुजर चुकी हैं और इससे उबर चुकी हैं. उन्होंने इस बारे में एक खूबसूरत किताब भी लिखी है.”

सोनाली बेंद्रे और मनीषा कोइराला (Photo Credits: Instagram)

कैंसर (Cancer) पर जीत पाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) ने कहा कि अभिनेत्री मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) इस बीमारी से जंग लड़ने में उनके लिए काफी मददगार साबित हुईं. फिक्की के एफएलओ (बेंगलुरु चैप्टर) की ओर से बुधवार शाम यहां आयोजित बातचीत के एक सत्र में सोनाली ने कहा, “मनीषा (कोइराला) बड़ी मददगार रहीं. वह इससे गुजर चुकी हैं और इससे उबर चुकी हैं. उन्होंने इस बारे में एक खूबसूरत किताब भी लिखी है.”

वह उस सवाल का जवाब दे रहीं थी जिसमें उनसे पूछा गया था कि क्या उन्हें कैंसर से लड़ने के लिए युवराज सिंह एवं मनीषा जैसी हस्तियों से कोई सलाह मिली थी.

मनीषा को 2012 में गर्भाशय का कैंसर हो गया था लेकिन इलाज के बाद 2014 के मध्य में उन्हें कैंसर मुक्त करार दिया गया था. सोनाली ने कहा कि उन्होंने कैंसर से उबरने वाले क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) से मुलाकात नहीं की थी. हालांकि वह उनकी मां से मिलीं थी.

Share Now

\