अच्छा दिखना कभी प्राथमिकता नहीं रही : सोनाक्षी सिन्हा
'हैप्पी फिर भाग जाएगी' में नजर आ चुकीं अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि अच्छा दिखना कभी भी उनकी प्राथमिकता नहीं रही.
'हैप्पी फिर भाग जाएगी' में नजर आ चुकीं अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि अच्छा दिखना कभी भी उनकी प्राथमिकता नहीं रही. सोनाक्षी ने शनिवार को मुंबई में भारत के सबसे बड़े हेल्थ शो 'फ्यूचर ऑफ वेलनेस 2018' में संवाददाताओं से यह बात कही.
फिट होने के बारे में सोनाक्षी ने कहा, "मेरी प्राथमिकता अच्छा दिखना नहीं है क्योंकि मैं अपने जीवन में सिर्फ यही (अभिनय) करना नहीं चाहती थी."
उन्होंने कहा कि वह अपने जीवन के विभिन्न चरणों में फैशन डिजाइनर, मरीन बायोलोजिस्ट और अंतरिक्ष यात्री बनना चाहती हैं.
उन्होंने कहा, "चूंकि, मैं बहुत-सी चीजें चाहती हूं, इसलिए मेरी प्राथमिकता अच्छा दिखना नहीं है."
Tags
संबंधित खबरें
Sonakshi Sinha के तीखे जवाब पर Mukesh Khanna ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘मुझे खेद है’
परवरिश पर उठे सवाल तो भड़कीं Sonakshi Sinha, ‘रामायण’ का जिक्र कर Mukesh Khanna को दी चेतावनी
Celebrities Who Got Married in 2024: इस साल विवाह के बंधन में बंधे ये भारतीय सेलेब्स, साल की यादगार शादियां
सोनाक्षी सिन्हा ने शेयर की स्टाइलिश फोटोज, कहा- '''तुम मेरे बॉस नहीं...'
\