सोनाक्षी सिन्हा ने धोखाधड़ी मामले में पेश की अपनी सफाई, मीडिया से की ये अपील
सोनाक्षी सिन्हा समेत दो इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों पर मुरादाबाद के कटघर थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया था. उनपर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने 24 लाख रूपए की फीस वसूली लेकिन इवेंट पर परफॉर्म करने नहीं पहुंची. इस मामले में बीती रात उत्तर प्रदेश पुलिस सोनाक्षी से पूछताछ करने मुंबई स्थित उनके घर पहुंची थी पर वो वहां मौजूद नहीं थी. सोनाक्षी ने अब अपना स्टेटमेंट जारी करके सफाई की है.
सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने अपने मुरादाबाद (Moradabad) धोखाधड़ी मामले (fraud case) में स्टेटमेंट जारी करके अपना पक्ष सभी के सामने रखा है. अपने बयान में सोनाक्षी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि वो इस मामले में वो संबंधित अधिकारियों के साथ योग्य सहकारी कर रही हैं. सोनाक्षी ने अपने इस बयान को ट्विटर पर शेयर किया है.
सोनाक्षी ने लिखा, "एक इवेंट ऑर्गनाइजर जो अपने वादे पर खरा नहीं उतर सका, उसे लगता है कि मीडिया में मेरी छवि को धूमिल करके पैसे कमा लेगा. मामले की जांच में संबंधित अधिकारियों को मेरा पूरा सहयोग है. मीडिया से अनुरोध करती हूं कि इस तरह के झूठे दावों को बढ़ावा न दें."
आपको बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा पर इस साल फरवरी में मुरादाबाद के (Muradabad) के कटघर थाने (Katghar) में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया था. उनपर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने इवेंट में परफॉर्म करने के लिए 24 लाख रूपए लिए थे लेकिन वो इवेंट में नहीं पहुंची.
ऐसे में उनके खिलाफ आईपीसी (IPC) की धारा 420 और 406 के तहत धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया था.