सोनाक्षी सिन्हा का सोशल मीडिया पर उड़ रहा मजाक, रामायण को लेकर KBC 11 में दिया था ऐसा जवाब
सोनाक्षी सिन्हा सोनी टीवी के मशहूर टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 11' में हॉट सीट पर अमिताभ बच्चों के सवालों का सामना करती हुई नजर आईं. इस दौरान उनसे सवाल किया गया कि रामायण में हनुमान संजीवनी बूटी किसके लिए लेकर आते हैं. हैरानी की बात ये थी कि सोनाक्षी इतने आसन से सवाल का जवाब न दे पाई जिसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है.
Kaun Banega Crorepati 11 : अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11' के पिछले एपिसोड में एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) हॉट सीट पर नजर आईं . यहां सोनाक्षी से बिग बी (Big B) ने 'रामायण' (Ramayan) से जुड़ा एक सवाल पूछा जिसका वो जवाब न दे पाई. इस बात को लेकर इंटरनेट पर उनका जमकर मजाक उड़ रहा है और लोग उन्हें ट्रोल (troll) कर रहे हैं. सवाल इतना आसन था कि इसका जवाब कोई बच्चा भी दे देता लेकिन सोनाक्षी यहां बिलकुल कंफ्यज्ड नजर आईं.
सोनाक्षी से सवाल किया गया कि 'रामायण' में हनुमान किसके लिए संजीवनी बूटी लेकर आते हैं? उन्हें ऑप्शन दिए गए सुग्रीव, लक्ष्मण, सीता या फिर राम. इस सवाल को पढ़ने के बाद सोनाक्षी पूरी तरह से खोई हुई नजर आईं और जवाब में 'राम' कहा.
ये देखने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे. लोगों ने कहा कि एक पॉपुलर एक्ट्रेस होने के नाते उन्हें रामायण का इतना सा भी ज्ञान नहीं है. एक यूजर ने कहा कि सोनाक्षी के पिता का नाम शत्रुघ्न है और उनके चाचा का नाम राम, लक्षम और भारत है, उनके बंगले का नाम रामायण है. लेकिन वो ये सवाल का जवाब नहीं दे पाई.
सोशल मीडिया पर मेमस बनाकर लोगों ने सोनाक्षी सिन्हा को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया और अब ये उनका वीडियो भी वायरल हो रहा है.
बात करें फिल्मों की तो सोनाक्षी हाल ही में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'मिशन मंगल' में नजर आईं थी. अब वो जल्द ही सलमान खान के साथ 'दबंग 3' (Dabangg 3) में नजर आएंगी. ये फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज हो रही है.