Video : बेटी इनाया को लेकर फोटोग्राफर्स पर भड़की सोहा अली खान, कहा - आपके बच्चें होंगे तो देखना मैं....

हाल ही में इनाया को उनकी मम्मी सोहा अली खान के साथ स्पॉट किया गया था. सोशल मीडिया पर इन दोनों का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सोहा ने इनाया को अपनी गोद में उठाया हुआ है.

सोहा अली खान और उनकी बेटी इनाया (Photo Credits : Yogen Shah)

सोहा अली खान की बेटी इनाया की कई तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. तैमूर अली खान के साथ मीडिया की नजरें इनाया पर भी बनी रहती हैं. हाल ही में इनाया को उनकी मम्मी सोहा अली खान के साथ स्पॉट किया गया था. सोशल मीडिया पर इन दोनों का इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सोहा ने इनाया को अपनी गोद में उठाया हुआ है. जैसे ही वह अपनी गाड़ी से उतरती हैं, फोटोग्राफर्स इनाया की फोटो खींचना शुरू कर देते हैं. सोहा अली खान को यह बात कुछ ज्यादा पसंद नहीं आती और वह कहती हैं कि , " क्या आप लोग फ़्लैश लगाते हो?"

वीडियो में सोहा अली खान को यह भी कहते हुए देखा जा सकता है कि, " आपके खुद के बच्चें होंगे, तब देखना मैं भी आके उनकी फ़्लैश में फोटो लूंगी." जाहिर सी बात है कि फोटोग्राफर्स द्वारा बेटी इनाया पर फ़्लैश जगमगाना सोहा को पसंद नहीं आया.

इस वीडियो को देखकर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने सोहा का समर्थन करते हुए कहा कि, "सोहा बिल्कुल सही ख रही है, बच्चों की आंखों के लिए फ़्लैश खतरनाक होता है." एक और यूजर ने लिखा कि, " प्लीज बच्चों के साथ ऐसा मत करें."

इससे पहले भी सोहा कई बार तैमूर और इनाया पर लगातार मीडिया की नजरें बने रहने पर चिंता जता चुकी हैं.

Share Now

\