VIDEO: जिस आंगन में बीता बचपन, 35 साल बाद उसकी हालत देख रो पड़ी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने गुरूग्राम स्थित पहले घर को देखकर भावुक हो गई. 35 साल पहले जिस आंगन में खेलकर केंद्रीय मंत्री बड़ी हुई थी जब उसी घर को ड्राई क्लीनिंग शॉप के तौर पर देखा तो उनके आंखों में आंसू आ गए और वो रोने लगी.
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने गुरूग्राम स्थित पहले घर को देखकर भावुक हो गई. 35 साल पहले जिस आंगन में खेलकर केंद्रीय मंत्री बड़ी हुई थी जब उसी घर को ड्राई क्लीनिंग शॉप के तौर पर देखा तो उनके आंखों में आंसू आ गए और वो रोने लगी.
टेलीविज़न जगत में 'तुलसी' के किरदार से पहचानी जानेवाली स्मृति ईरानी हाल ही में पुरानी यादों को ताजा करने के लिए गुरूग्राम स्थित अपने पुराने आवास में पंहुची थी. स्मृति ईरानी का बचपन इसी किराए के मकान में गुजरा है जो अब एक ड्राई क्लीनिंग शॉप बन गया है.
स्मृति ईरानी के भावुक होने का वीडियो एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में स्मृति ईरानी अपने पुराने घर में जाती हुई दिखाई गई है. इसदौरान वह अपने इलाके के आसपास भी घूमती है लोगों से मिलती है. और बच्चों को दुलारते हुए भी नजर आ रही हैं.
दरअसल यह वीडियो एकता कपूर के वेब पोर्टल अल्टबालाजी की नई वेब सीरीज 'होम' के प्रमोशन के लिए बनाया गया है. इसी के प्रमोशन के लिए कई सेलीब्रिटीज अपने असली घर से जुड़े अनुभव शेयर कर रहे हैं.
यह एक वेब सीरीज है, जिसमें एक परिवार अपने घर और सोसायटी को बचाने के लिए जद्दोजहद करता है. यह परिवार अपना घर बनाने के लिए पाई-पाई बचाता है, लेकिन करप्ट बिल्डरों के कारण यह परिवार महज चंद सेकंड में अपना घर खो बैठते हैं. क्योकि अदालत उनके घर को गिराने का आदेश दे देता है.