सिंगर हिमेश रेशमिया की कार का हुआ एक्सीडेंट, ड्राइवर अस्पताल में भर्ती
पहले खबर आई की हिमेश रेशमिया की कार का एक्सीडेंट हो गया है. जिसमें उनके ड्राइवर को चोट आई है. जिसके बाद हिमेश ने सफाई दी कि वो इस कार में नहीं थे. ये ड्राइवर उनके पिता के लिए गाड़ी चलाता है.
मशहूर सिंगर और एक्टर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) की कार का एक्सीडेंट (Car Accidnet) हो गया है. जिसमें हिमेश रेशमिया के ड्राइवर (Driver) राम रंजन घायल हुए हैं. हालांकि अच्छी खबर ये है कि हिमेश रेशमिया उस गाड़ी में नहीं थे. मुंबई पुणे एक्सप्रेस (Mumbai Pune Expressway) वे पर हुए इस हादसे के बाद ड्राइवर का इलाज चल रहा है.
जिसके बाद हिमेश का बयान सामने आया है कि उनका ड्राइवर ज्यादा गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है. हिमेश के मुताबिक जब उनका ड्राइवर वॉशरूम जाने के लिए निकला तो एक दूसरी गाड़ी ने उसे ठोक दिया. जिससे उसके पैर में चोट आई. उसे हल्की चोटे आई हैं. ये ड्राइवर हिमेश के पिता के लिए कार चलता है. हिमेश बिल्कुल ठीक है और उनके घायल होने की खबर महज एक अफवाह है.
वर्कफ्रंट की बात करे तो हिमेश रेशमिया एक बार फिर फिल्मों में नजर आने वाले हैं. जिसका ऐलान वो जल्द ही कर सकते हैं. आर्मी ऑफिसर बिष्णु श्रेष्ठ के जीवन पर बनने जा रही इस फिल्म के राइट्स भी उन्होंने ले लिए हैं.
इसके अलावा हिमेश रेशमिया रियलिटी शो सुपर स्टार सिंगर शो को जज कर रहे हैं. हिमेश के साथ अलका याग्निक और जावेद अली भी शो के जज हैं. इससे पहले हिमेश सारेगामापा लिटिल चैंम्प्स, द वॉयस ऑफ इंडिया किड्स को भी जज कर चुके हैं.