Omg: सदाबहार देव आनंद के फ्लैट में रहेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा, देंगे इतना किराया
सिद्धार्थ मल्होत्रा इस फ्लैट को किराए पर लेने के लिए इतने करोड़ रूपए एडवांस डिपॉजिट के तौर पर भरेंगे
मायानगरी मुंबई जितनी खूबसूरत है उतना ही यहां गुजारा कर पाना मुश्किल भी है. चाहे वो आम इंसान हो या फिर बॉलीवुड का कोई स्टार, सभी के लिए यहां अपने लिए जगह बनाना बेहद मुश्किल है. अभी एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा को ही ले लीजिए. खबर है कि सिद्धार्थ ने मुंबई के बांद्रा इलाके स्थित दिवंगत एक्टर देव आनंद का फ्लैट किराए पर लेने का फैसला किया है. इस फ्लैट का उन्हें 5 लाख रुपया प्रति माह किराया देना होगा.
डीएनए की खबर के अनुसार, ये फ्लैट बांद्रा के माउंट मैरी चर्च के करीब पाली हिल में स्थित है जोकि यहां का सबसे पॉश इलाका माना जाता है. यहीं पास में शाहरुख खान और सलमान खान जैसे अभिनेताओं का घर भी मौजूद है.. बताया जा रहा है कि देव आनंद का ये फ्लैट 2 हजार 200 स्क्वायर मीटर में फैला हुआ है. इसी के साथ ये भी रिवील किया गया कि इस फ्लैट को किराए पर लेने की खातिर सिद्धार्थ को 1 करोड़ रूपए एडवांस डिपॉजिट के तौर पर देने होंगे.
जानकारी है कि सिद्धार्थ पहले मुंबई में अपना एक फ्लैट खरीदने का मन बना रहे थे. इसके लिए वो खार इलाके में अपने पसंद के मुताबिक फ्लैट की खोज भी कर रहे थे. लेकिन अब उन्होंने निर्णय लिया है कि फिलहाल वो किराए पर ही रहेंगे.
सिद्धार्थ कुछ ही समय पहले फिल्म ‘अय्यारी’ में नजर आए थे और अब वो जल्द ही कारगिल युद्ध में शहीद विक्रम बत्रा की बायोपिक फिल्म ‘शेर शाह’ में नजर आएंगे.