क्रिकेट की दुनिया के जानेमाने खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी ने हाल ही में फिल्मकार शूजित सरकार के साथ एक एड फिल्म के लिए शूट किया. बताया जा रहा है कि इस एड फिल्म की शूटिंग शिमला में की गई. खास बात ये थी कि इस शूट के लिए शूजित जैसे निर्देशक ने काम किया साथ ही इस एड में धोनी और पंकज कपूर ने एक साथ मिलकर किया है.
ये पहली बार हुआ जब धोनी और पंकज ने किसी प्रोजेक्ट पर एक साथ काम किया. शूजित ने बताया कि उनके लिए ये शूटिंग एक्सपीरियंस बेहद शानदार रहा. जब एक तरफ पंकज कपूर जैसे मंझे हुए कलाकार तो दूसरी तरफ धोनी जैसे फिट और हैंडसम पर्सनालिटी हो, तब काम करने का उत्साह और भी बढ़ जाता है.
हालांकि इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि इन्होंने कौनसे एड के लिए शूट किया है. लेकिन बताया गया कि एक क्रिकेटर होने के साथ ही धोनी ने एक कलाकार के रूप में इस एड के लिए काफी अच्छे ढंग से परफॉर्म किया.
आपको बता दें कि शूजित सरकार बॉलीवुड की कई पॉपुलर फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. हाल ही में वरुण धवन के साथ उनकी फिल्म 'अक्टूबर' रिलीज हुई थी.