Shershaah First Look: कारगिल वॉर हीरो विक्रम बत्रा की भूमिका में दिखे सिद्धार्थ मल्होत्रा, जन्मदिन पर रिलीज हुआ 'शेरशाह' का फर्स्ट लुक
सिद्धार्थ मल्होत्रा के 34वें जन्मदिन पर फिल्म 'शेरशाह' से उनका फर्स्ट लुक आज इंटरनेट पर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में सिद्धार्थ कारगिल युद्ध के हीरो विक्रम बत्रा की भूमिका में नजर आएंगे.
Shershaah First Look: बॉलीवुड के डैशिंग एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उनके उनकी आनेवाली फिल्म 'शेरशाह' से उनका फर्स्ट लुक जारी क्या गया है. वॉर ड्रामा बेस्ड फिल्म 'शेरशाह' में सिद्धार्थ कारगिल वॉर (Kargil War) के जांबाज सिपाही विक्रम बत्रा (Vikram Batra) की भूमिका में नजर आएंगे. सिद्धार्थ की रयूमर्ड गर्लफ्रेंड कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने आज ट्विटर पर फिल्म के पोस्टर्स शेयर करते हुए सिद्धार्थ को जन्मदिन की बधाई भी दी है.
कियारा ने ट्विटर पर लिखा, "कारगिल वॉर हीरो और उसके सफर को समर्पित इस फिल्म का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हूं. पेश है कैप्टेन विक्रम बत्रा की अनकही कहानी. #शेरशाह और जन्मदिन मुबारक सिद्धार्थ मल्होत्रा. ये फिल्म 3 जुलाई, 2020 को रिलीज हो रही है."
फिल्म के इन पोस्टर्स ने सिद्धार्थ इंडियन आर्मी (Indian Army) की तरह ही वर्दी में हथियारों से लैस मिशन पर नजर आ रहे हैं. फिल्म के इन इंटेंस पोस्टर्स को देखकर पता चलता है कि ये कहानी और भी रोमांचक होगी. फिल्म में कियारा सिद्धार्थ के साथ लीड रोल में हैं.
ये भी पढ़ें: एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा- असफलताओं को सीखने के अनुभव के तौर पर लेता हूं
वहीं जावेद जाफरी, हिमांशु मल्होत्रा और परेश रावल भी इस फिल्म में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन विष्णुवर्दन कर रहे हैं और इसे करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया जा रहा है.