Shankar Mahadevan pays tribute to Ustad Zakir Hussain: शंकर महादेवन ने उस्ताद ज़ाकिर हुसैन को दी श्रद्धांजलि, कहा- 'भारत के सबसे महान कलाकार', साथ में जीता था ग्रैमी (Watch Video)

साल 2024 में भारतीय संगीत जगत ने एक ऐसा सितारा खो दिया जिसे भुला पाना मुश्किल है.

Shankar Mahadevan (Photo Credits: Instagram)

Shankar Mahadevan pays tribute to Ustad Zakir Hussain: साल 2024 में भारतीय संगीत जगत ने एक ऐसा सितारा खो दिया जिसे भुला पाना मुश्किल है. मशहूर तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का सोमवार सुबह 73 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उनकी तबीयत पिछले कुछ समय से नासाज़ थी और वह अमेरिका के एक अस्पताल में भर्ती थे. ज़ाकिर हुसैन के निधन की खबर से संगीत जगत में शोक की लहर दौड़ गई है.

शंकर महादेवन, जो हाल ही में ज़ाकिर हुसैन के साथ शक्ति बैंड का हिस्सा रहे हैं, ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा, "ज़ाकिर जी भारत के सबसे महान कलाकार हैं. उनके जैसा अद्भुत और प्रतिभाशाली कलाकार मिलना असंभव है." शंकर महादेवन और उस्ताद ज़ाकिर हुसैन ने इस साल ग्रैमी अवॉर्ड भी अपने नाम किया था, जो उनके संगीत में बेजोड़ तालमेल और निपुणता को दर्शाता है.

ज़ाकिर हुसैन भारतीय शास्त्रीय संगीत और तबले के क्षेत्र में एक अग्रणी हस्ती थे. उन्होंने विश्वभर में भारतीय संगीत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया और कई प्रतिष्ठित पुरस्कार जीते. उनके संगीत का जादू हर उम्र के लोगों को सम्मोहित कर लेता था. उनका योगदान सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं रहा बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी उन्होंने भारतीय संस्कृति और कला को गर्व से पेश किया.

बता दें कि शंकर महादेवन और ज़ाकिर हुसैन शक्ति नामक एक बैंड के भी सदस्य रहे हैं, जिसने संगीत प्रेमियों के बीच अपनी खास पहचान बनाई. इस बैंड के जरिए दोनों कलाकारों ने भारतीय और पश्चिमी संगीत का खूबसूरत संगम पेश किया था.

Share Now

\