शाहिद कपूर बनेंगे मुक्केबाज डिंग्को सिंह, इन बायोपिक फिल्मों में का है दर्शकों को इंतजार
शाहिद कपूर जल्द ही दर्शकों को इस बायोपिक फिल्म में नजर आएंगे
बॉलीवुड में ये दौर बायोपिक फिल्मों का है. ‘दंगल’ और ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ जैसी फिल्मों की सफलता के बाद कई सारी बायोपिक फिल्मों की घोषणा की गई. आज बॉक्सिंग चैंपियन डिंग्को सिंह की बायोपिक फिल्म की घोषणा की गई है. इस फिल्म में शाहिद कपूर उनकी मुख्य भूमिका निभाएंगे. डिंग्को सिंह एशियाई गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट हैं. उनकी इस फिल्म को राजा कृष्णा मेनन डायरेक्ट करेंगे.
डिंग्को सिंह बायोपिक फिल्म में शाहिद का होगा लीड रोल
स्पोर्ट्समैन डिंग्को सिंह अपनी मुक्केबाजी के लिए बेहद मशहूर थे. 2013 में उन्हें पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. उनकी इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल, 2019 में शुरू की जाएगी.
‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के राजनीतिक करियर पर प्रकाश डालती इस फिल्म में अनुपम खेर उनकी मुख्य भूमिका में हैं.फिल्म का निर्देशन विजय रत्नाकर गुट्टे ने किया है और इस फिल्म में अक्षय खन्ना-संजय बरु, सुजैन बर्नेट-सोनिया गांधी, अहाना कुमरा-प्रियंका गांधी, अर्जुन माथुर-राहुल गांधी के किरदार में नजर आएंगे. ये फिल्म 21 दिसंबर, 2018 को रिलीज के लिए तय की गई है.
‘सुपर 30’
विकास बहल द्वारा निर्देशित की जा रही है इस फिल्म में ऋतिक रोशन मैथेमेटीशियन आनंद कुमार की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. इस फिल्म में आनंद के कठिन जीवन संघर्ष और छात्रों के प्रति किए गए उनके योगदान को दर्शाया जाएगा.
'अभिनव बिंद्रा बायोपिक'
भारतीय ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा के जीवन पर भी एक बायोपिक फिल्म बनने जा रही है. इस फिल्म में हर्षवर्धन कपूर उनका लीड रोल निभाते नजर आएंगे.बताया जा रहा है कि इसके लिए अभिनव की तरह ही उनके लुक्स में ढलने के लिए हर्षवर्धन को प्रोस्थेटिक मेकअप का भी सहारा ले रहे हैं.
'सायना नेहवाल बायोपिक'
बैडमिंटन चैंपियन सायना नेहवाल की बायोपिक फिल्म के लिए श्रद्धा कपूर को चुना गया है. इस फिल्म का काम सितंबर, 2018 में शुरू कर दिया जाएगा. इसके लिए श्रद्धा बैडमिंटन खेल समेत अन्य जरूरी चीजों की ट्रेनिंग भी ले रही हैं. इस फिल्म का निर्देशन अमोल गुप्ते करेंगे.
'नरेंद्र मोदी बायोपिक'
फिल्म ‘संजू’ में सुनील दत्त का किरदार निभा चुके परेश रावल अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे. मीडिया में खबर ये भी है कि इस फिल्म को खुद परेश ही प्रोड्यूस कर रहे हैं.