रिपोर्टर के इस सवाल पर भड़के शाहिद कपूर, पूछा- तेरी कोई गर्लफ्रेंड नहीं थी क्या?
फिल्म 'कबीर सिंह' के ट्रेलर लॉन्च जब उस रिपोर्टर ने बार-बार एक ही सवाल पर जोर दिया तो शाहिद आगबबुला हो गए
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) वैसे तो काफी हैंडसम और कूल पर्सनालिटी के तौर पर देखे जाते हैं लेकिन कई मौके ऐसे आए हैं जहां वो भी मीडिया के सवालों के आगे अपना आपा खो देते हैं. हाल ही में फिल्म 'कबीर सिंह' (Kabir Singh) का ट्रेलर लॉन्च किया गया. इस फिल्म में शाहिद कपूर और कियारा अडवाणी (Kiara Advani) लीड रोल में हैं. फिल्म में शाहिद और कियारा के बीच किसिंग सीन्स (kissing scenes) भी दर्शाया गया है जो मीडिया के बीच चर्चा का विषय बन गया.
फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर किसिंग सीन्स को लेकर एक रिपोर्टर ने कियारा से सवाल करते हुए पूछा कि फिल्म में उनके और शाहिद के बीच कितने किसिंग सीन्स की उम्मीद की जा सकती है? इस पर कियारा ने जवाब दिया कि उन्होंने इसका काउंट नहीं रखा है. इसी दौरान कियारा के बचाव में आगे आते हुए शाहिद ने कहा, "उसी का तो पैसा है."
लेकिन रिपोर्टर शाहिद और कियारा के इस जवाब से संतुष्ट नहीं था और कुछ देर बाद मौका पाकर उसने फिर से वही सवाल एक्टर्स के सामने दोहराया. अब की बार शाहिद काफी नाराज हो चुके थे. उन्होंने फौरन उसका जवाब देते हुए कहा, "तेरी कोई गर्लफ्रेंड नहीं थी क्या काफी टाइम से? मैंने कहा देखना है तो पैसा देना पड़ेगा. ये नहीं बोला पैसा उसी का है! वो ही तूने समझा और ऐसा तेरे दिमाग में अटका! अरे पप्पी छोड़कर कोई सवाल पूछो, एक्टिंग भी की है लोगों ने इस पिक्चर में."
फिर क्या था, शाहिद के इस जवाब के आगे रिपोर्टर को शांत होना पड़ा. बात करें फिल्म 'कबीर सिंह' की तो इसमें शाहिद काफी इंटेंस रोल में नजर आ रहे हैं. यहां उनका किरदार एक टीचर, आशिक, और नशे में धुत व्यक्ति का है.
इस फिल्म का निर्देशन संदीप वानगा ने किया है. ये फिल्म 21 जून, 2019 को रिलीज हो रही है.