Sexting में कौन है ज्यादा बेहतर, शाहिद कपूर या मीरा राजपूत? एक्टर ने बताई सच्चाई 

शाहिद कपूर ने एक चैट शो में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ चटपटी बातें शेयर की हैं

मीरा राजपूत और शाहिद कपूर (Photo Credits: Instagram)

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) इन दिनों अपनी फिल्म 'कबीर खान' के प्रमोशन में जोरों शोरों से जुटे हुए हैं. इस फिल्म में वो कियारा आडवानी (Kiara Advani) के साथ नजर आएंगे. हाल ही में फिल्म के प्रचार को लेकर शाहिद नेहा धूपिया के चैट शो 'वोग बीएफएफ सीजन 3' (Vogue BFF Season 3) में पहुंचे जहां उन्होंने अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी कई मजेदार खुलासे किए.

शो पर नेहा ने शाहिद से सवाल करते हुए पूछा कि सेक्सटिंग (sexting) के मामले में कौन ज्यादा बेहतर हैं? वो या उनकी पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput). ये सवाल सुनने पर पहले तो शाहिद हिचकिचाने लगे. लेकिन बाद में उन्होंने जवाब दिया, "एक बराबर ही है, इसमें गिव एंड टेक जैसा होता है. हम दोनों पति-पत्नी हैं तो इसमें सेक्सटिंग की कोई खास जरूरत नहीं पड़ती."

इसी के साथ शाहिद कपूर ने कई ऐसे विषयों पर बातचीत की. उन्होंने अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड करीना कपूर और सैफ अली खान की शादी को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि उन्हें याद नहीं कि उनकी शादी में उन्होंने न्योता मिला भी था या नहीं. लेकिन जहां तक उन्हें याद है, वो आमंत्रित नहीं थे.

बात करें 'कबीर सिंह' (Kabir Singh) की तो ये फिल्म संदीप वांगा (Sandeep Vanga) ने निर्देशित की है. ये तेलुगू फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' (Arjun Reddy) की रीमेक है.

Share Now

\