शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म कबीर सिंह (Kabir Singh) का बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर जमकर दम दिखाई दे रहा है. बीते शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई ये फिल्म महज 6 दिन में 120 करोड़ से उपर की कमाई कर चुकी हैं. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि ये फिल्म 200 करोड़ क्लब (200 Crore Club) में भी शामिल हो सकती हैं. शाहिद कपूर की ये पहली सोलो फिल्म (Solo Film) है जो 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई है. यही वजह है कि शाहिद कपूर का पूरा परिवार उनकी इस कामयाबी पर फर्क कर रहा हैं.
ऐसे में अब खबर है कि कबीर सिंह के बाद शाहिद कपूर अब डायरेक्टर राम माधवानी की फिल्म में नजर आ सकते हैं. ये फिल्म एडवेंचर ड्रामा (Adventure Drama) फिल्म होने जा रही है जिसमें शाहिद एक बाइकर का रोल निभाते दिखाई देंगे. दो भाइयों की कहानी वाली इस फिल्म में शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) को भी कास्ट करने की बात सामने आ रही है. शाहिद और ईशान दोनों को ही फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद आई है.
View this post on Instagram
ऐसे में अगर सब कुछ ठीक रहा तो पहली बार ये दोनों रियल लाइफ भाई रील लाइफ में भी साथ नजर आएंगे. ईशान ने बॉलीवुड में फिल्म बियोंड द क्लाउड से कदम रखा था. इस फिल्म में ईशान के अभिनय की जमकर तारीफ हुई. बात अगर राम माधवानी की करे तो उन्होंने नीरजा जैसे बेहतरीन फिल्म दी है.