सुहाना खान ने दिया अपना पहला मीडिया इंटरव्यू, बातचीत में दिखे पापा शाहरुख जैसे तेवर

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने मीडिया को दिए हुए अपने पहले इंटरव्यू में सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वालों की क्लास ली है

सुहाना खान और शाहरुख खान (Photo Credits: Instagram)

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने पांव जमाने को तैयार हैं. बीते मंगलवार को शाहरुख ने सुहाना का वोग मैगजीन के लिए किया गया उनका पहला फोटोशूट सभी के साथ शेयर किया. शाहरुख द्वारा उनके ऑफिशियल सोशल मीडिया एकाउंट्स पर शेयर किए गए इस वीडियो में सुहाना बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आईं.

वोग मैगजीन के कवर के साथ डेब्यू करने वालीं सुहाना ने अपने पहले मीडिया इंटरव्यू के दौरान कई विषयों पर बात की. उन्होंने सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोविंग और ट्रोलिंग को लेकर खुलकर बातचीत की. सुहाना ने कहा, “घरपर सब कुछ नार्मल है और सब कुछ शांत है लेकिन असली चुनौती तो बाहर है. मुझे अब भी ये मुश्किल लगता है क्योंकि लोग आपको जज करते हैं खासतौर पर सोशल मीडिया पर. मेरे प्राइवेट इंस्टाग्राम अकाउंट की फोटोज लीक हो जाती हैं. यहां कई सारे लोग हैं जो आपसे बात करते हैं. वो आपको नहीं जानते और ना ही वो ये जानते हैं कि वो क्या बात कर रहे हैं. वो बस बात करते हैं. ये चीज आपके आत्मविश्वास को ठेस पहुंचा सकती है.”

इसके बाद सुहाना ने कहा, “मैं हमेशा खुदसे ये कहती रहती हूं कि नफरत करने वाले तो अक्सर आपसे नफरत करेंगे लेकिन सच कहूं तो मैं इस बात से नाराज नहीं होती हूं. इस बात से चिढ़ भी होती है लेकिन मैं अक्सर खुदसे कहती रहती हूं कि जिंदगी में लोगों को इससे भी बड़ी मुश्किलें हैं.

आपको बता दें कि बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले ही सुहाना सोशल मीडिया पर स्टार बन चुकी हैं. उनके कई सारे फैन क्लब्स भी मौजूद हैं. अब फैंस को उस दिन का इंतजार है जब सुहाना बड़े पर्दे पर अपनी शुरुआत करेंगी.

 

 

Share Now

\