सफलता पाने को बेकरार शाहरुख खान ने क्या थाम लिया है सुपरहिट डायरेक्टर राजकुमार हिरानी का हाथ?

शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी के साथ काम करने की ये खबर पक्की साबित होती है तो ये फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.

शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी (Photo Credits: Facebook)

फिल्म जीरो (Zero) के फ्लॉप होने के बाद से दर्शक शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की नई फिल्म का नाम सुनने के लिए बेक़रार हैं. लेकिन अब लगता है शाहरुख के चाहनेवालों की मुराद पूरी होने जा रही है. रिपोर्ट्स की माने तो शाहरुख खान अब मशहूर डायरेक्टर राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) के साथ काम करने के लिए तैयार हैं. दोनों ही अपनी इस नई फिल्म की शूटिंग अगले साल अप्रैल महीने से शुरू करेंगे. पिंकविला की खबर के मुताबिक शाहरुख खान को राजकुमार हिरानी की तीनों स्क्रिप्ट बेहद पसंद आई है. ऐसे में एक के बाद एक तीनों फिल्म करेंगे. ऐसे में राजकुमार हिरानी ने शाहरुख खान से अगले साल के अप्रैल से उनकी डेट ले ली है.

दरअसल एक बाद एक फ्लॉप फिल्में देने के बाद शाहरुख खान ने थोड़ा ब्रेक दिया है. इस बार शाहरुख नई फिल्म चुनने के लिए समय ले रहे है. हालांकि उन्होंने कुछ समय पहले रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र में गेस्ट रोल के लिए हामी भरी और उसकी शूटिंग की है. खबर है कि शाहरुख फिल्म में छोटी लेकिन अहम भूमिका निभाते दिखाई देंगे.

लेकिन शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी के साथ काम करने की ये खबर पक्की साबित होती है  तो ये फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. तो वहीं राजकुमार हिरानी के रिकॉर्ड को देखे तो हमेशा सुपरहिट फिल्में देने वाला ये डायरेक्टर ही शाहरुख खान की इच्छा को पूरा कर सकता हैं. वैसे आपको बता दे कि राजकुमार हिरानी पहले भी शाहरुख के साथ काम करने के लिए बेहद ही बेकरार थे. मुन्नाभाई एमबीबीएस में शाहरुख ही राजू की पहली चॉइस थे लेकिन बात ना बन पाने के के बाद ये फिल्म संजय दत्त की झोली में चली गई, जिसने संजू बाबा के करियर को ही एक अलग मुकाम दे डाला.

 

Share Now

\