लता मंगेशकर के जल्द ठीक होने के लिए हेमा मालिनी और शबाना आजमी ने मांगी दुआ
लता मंगेशकर को सोमवार तड़के सांस लेने में तकलीफ की परेशानी के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
प्रख्यात गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के अस्पताल में भर्ती होने की खबर जैसे ही सामने आई देश-विदेश में उनके तमाम प्रशंसकों सहित शबाना आजमी, हेमा मालिनी (Hema Malini) जैसी बॉलीवुड (Bollywood) सेलेब्रिटिज भी जल्दी से उनके ठीक होने की दुआ करने लगीं. लता मंगेशकर को सोमवार तड़के सांस लेने में तकलीफ की परेशानी के चलते मुंबई (Mumbai) के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इस बीच हेमा मालिनी ने ट्विटर पर उनके लिए लिखा, "लता मंगेशकर के लिए दुआएं जो अस्पताल में हैं और जिनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. ईश्वर उन्हें इस कठिन परिस्थिति से उबरने की शक्ति प्रदान करें जिससे वह हमारे बीच बनी रहें. भारत रत्न लता जी के लिए देश दुआएं मांग रहा है, भारत की स्वर कोकिला."
शबाना आजमी ने लिखा, "आदाब और हजारों दुआएं कि आप फौरन अच्छी होकर सही सलामत घर आ जाए."
अभिनेत्री पूनम ढिल्लों ने लिखा, "आप सभी से निवेदन है कि हमारी अद्वितीय अनमोल भारत रत्न जो अभी अस्पताल में हैं, उनके स्वास्थ्य की कामना करें. प्रार्थना की शक्ति असीम है."
गायक-संगीतकार अदनान सामी ने कहा, "आप जल्दी ठीक हो जाइए प्यारी दीदी. प्रार्थना."