'लव जिहाद' के आरोप में फंसी फिल्म 'केदारनाथ', संत समाज ने की फिल्म बैन की मांग

सारा अली खान की डेब्यू फिल्म 'केदारनाथ' को लेकर कई सारे संतों ने बहिष्कार की मांग की है

सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान (Photo Credits: Youtube)

सुशांत सिंह राजपूत के साथ सारा अली खान की डेब्यू फिल्म 'केदारनाथ' अपनी रिलीज से पहले ही विवादों से घिर गई है. हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया. अब इस फिल्म को लेकर उत्तराखंड-चारधाम के संतों ने आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि इस फिल्म के माध्यम से मेकर्स लव जिहाद का प्रचार कर रहे हैं. ऐसे में इस फिल्म पर पूरी तरह से बैन लगाया जाना चाहिए. पुजारियों का कहना है कि ये फिल्म हिन्दुओं की भावनाओं को आहत करती है और इसलिए इस फिल्म के खिलाफ वो अपना प्रदर्शन करेंगे.

इंडिया टीवी की खबर के अनुसार, अब इस फिल्म को लेकर संत समाज अपना खड़ा रुख दिखाती हुई नजर आ रही है. पुजारियों के चेयरमैन विनोद शुक्ला ने कहा, "अगर इस फिल्म को बैन नहीं किया गया तो हम इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे क्योंकि हमें बताया गया है कि इस फिल्म के माध्यम से लव जिहाद को प्रमोट करने को कोशिश की गई है."

इस फिल्म को लेकर विनोद शुक्ला ने कहा कि स्थानीय लोगों की शिकायत है कि मंदिर के आसपास के इलाकों में अभद्र सीन्स को शूट किया गया है जोकि बेहद गलत है. इनके अलावा भारतीय जनता पार्टी के नेता अजेन्द्र अजय ने इंडिया टुडे से कहा, "ऐसा लगता है कि ये फिल्म लव जिहाद को प्रमोट कर रही है. क्या इस फिल्म के लिए या उसके किरदार के लिए डायरेक्टर को हिंदू नाम नहीं मिला? साथ ही, एक ऐसा पवित्र स्थल जहां करोड़ों लोग पूजा करते हैं और उनकी आस्थाएं जुड़ी हुई है वहां आप किसिंग और रोमांटिक सीन शूट करोगे, ये तो हमारे धर्म के प्रति अपमान भरा व्यवहार ही है."

फिलहाल इस फिल्म को लेकर इसके मेकर्स की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. अब ऐसे में जहां इसे लेकर विरोध के सुर तेजी से उठते नजर आ रहे हैं ऐसे में इस फिल्म के मेकर्स अब क्या करेंगे ये देखने लायक होगा,

Share Now

\