सपना चौधरी ने पंजाबी गाने पर मां के साथ जमकर लगाए ठुमके, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के डांस वीडियोज आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. अब एक बार फिर से उनका एक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. वीडियो में सपना के साथ उनकी मां भी नजर आ रही हैं.

सपना चौधरी और उनकी मां (Photo Credits: Instagram)

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के डांस वीडियोज आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. अब एक बार फिर से उनका एक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. वीडियो में सपना के साथ उनकी मां भी नजर आ रही हैं. वीडियो में सपना और उनकी मां एक पंजाबी गाने पर लिप्सिंग कर रही हैं. साथ ही दोनों डांस करते हुए भी नजर आ रहे हैं. सपना के फैन पेज ने इस वीडियो को इन्स्टाग्राम पर शेयर किया है.

वीडियो में सपना और उनकी मां काफी अच्छे एक्सप्रेशन्स भी दे रही हैं. फैन्स इस वीडियो को बेहद पसंद कर रहे हैं. बता दें कि सपना ने इस वीडियो को टिकटॉक पर शेयर किया है. आप भी एक नजर डालिए इस मजेदार वीडियो पर:-

यह भी पढ़ें:- सपना चौधरी ने उतारी 'दया बेन' की नकल, वीडियो हुआ वायरल

आपको बता दें कि बीते दिनों सपना चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने की खबर सामने आई थी. लेकिन उन्होंने इन खबरों का  खंडन किया था. फिर सपना ने सोशल मीडिया पर बीजेपी नेता मनोज तिवारी के साथ एक तस्वीर भी शेयर की थी. इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि सपना बीजेपी में शामिल हो सकती है लेकिन अभी तक कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

सपना चौधरी का डांस दर्शकों को बेहद पसंद आता है. उनके डांस शोज में भी लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है. सपना को 'बिग बॉस सीजन 11' में भी देखा गया था. शो के बाद सपना की पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा हुआ था.

Share Now

\