हरयाणवी डांसर सपना चौधरी ने 'हट जा ताऊ' सॉन्ग पर किया डांस, वीडियो शेयर करके दिखाई हॉटनेस

हरयाणवी डांसर सपना चौधरी एक बार फिर अपने ठुमकों से महफिल लूटती हुई नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने अपना एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो सॉन्ग 'हट जा ताऊ' पर मदमस्त अंदाज में डांस करती हुईं दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो को अब तक कई लोगों ने देखा है और ये काफी वायरल भी हो रहा है.

सपना चौधरी (Photo Credits: Instagram)

हरयाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) एक बार फिर अपने डांस परफॉर्मेंस से लोगों के दिलों पर कहर ढा रही हैं. इस बार उन्होंने हित सॉन्ग 'हट जा ताऊ' (Hatt Ja Tau) के रीमिक्स वर्जन पर जमकर डांस किया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर देखने को मिला है. इस वीडियो को सपने ने ही अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में सपना वाकई टल्ली होकर डांस करती हुईं नजर आ रही हैं.

सपना ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "ऐसे डांस करो जैसे कोई नहीं देख रहा है." इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अब तक 2 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. लोग सपना ये अंदाज पसंद कर रहे हैं और वीडियो पर काफी सारे कमेंट्स भी कर सकते हैं.

सलमान खान (Salman Khan) के टीवी शो 'बिग बॉस 11' (Bigg Boss 11) से लोकप्रियता हासिल करने वाली सपना ने स्टेज परफॉर्मेंस देना नहीं छोड़ा और आज भी वो उतने ही जोश के साथ अपने डांस से लोगों का दिल जीत रही हैं. हालांकि पॉपुलर होने के बाद सपना ने अपनी फीस जरूर बढ़ा दी.

इसी के साथ सपना राजनीति में भी अपनी रूचि दिखा रही हैं. हाल ही में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी जॉइन की और उसकी सदस्यता को ग्रहण किया.

Share Now

\