माधुरी दीक्षित के फेमस गाने 'हमको आजकल है इंतजार' पर सान्या मल्होत्रा ने किया जबरदस्त डांस, वायरल हुआ वीडियो
सान्या मल्होत्रा साल 1990 में आई फिल्म 'सैलाब' में माधुरी दीक्षित पर फिल्माए गीत 'हमको आजकल है इंतजार' पर हूबहू उनके ही जैसी नाचती नजर आ रही हैं.
बॉलीवुड अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) ने एक वीडियो में अपने अंदर की माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) को बाहर निकाला है. सान्या द्वारा साझा किए गए इस वीडियो में उन्हें माधुरी के एक लोकप्रिय गाने पर नाचते हुए देखा जा सकता है. इंस्टाग्राम के इस वीडियो में सान्या साल 1990 में आई फिल्म 'सैलाब' में माधुरी दीक्षित पर फिल्माए गीत 'हमको आजकल है इंतजार' पर हूबहू उनके ही जैसी नाचती नजर आ रही हैं.
सान्या ने इस गाने पर परफॉर्म करने के लिए एक पीले रंग का चोली-ब्लाउज ब्लू जीन्स के साथ पहना है.
वीडियो के कैप्शन में सान्या ने कहा, "हमको आजकल है इंतजार..डांस करने का क्योंकि पिछले कुछ समय से मैंने डांस नहीं किया है और मैं इसे मिस कर रही थी."
इस वीडियो को अब तक 3,94,759 व्यूज मिले हैं.
Tags
संबंधित खबरें
AR Rahman Birthday: संगीतकार ए.आर. रहमान के 59वें जन्मदिन पर लोगों का उमड़ा प्यार, चिरंजीवी और राम चरण समेत कई दिग्गजों ने दीं शुभकामनाएं
Partho Ghosh Passes Away: '100 डेज' और 'अग्नि साक्षी' जैसे सस्पेंस-थ्रिलर्स के मशहूर निर्देशक पार्थो घोष का हार्ट अटैक से निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर
Khal Nayak 2 Confirmed: संजय दत्त और माधुरी दीक्षित फिर निभाएंगे अपने आइकॉनिक रोल्स, सुभाष घई ने पूरी की स्क्रिप्ट
Ravi Kishan to Star Alongside Madhuri Dixit: माधुरी दीक्षित के साथ फिल्म में नजर आएंगे रवि किशन, बोले- 'सौभाग्य की बात है'
\