ऐश्वर्या राय बच्चन की कास्टिंग को लेकर संजय लीला भंसाली ने दिया ये शॉकिंग स्टेटमेंट
तो क्या संजय लीला भंसाली और ऐश्वर्या इस वजह से अब साथ काम नहीं करते हैं?
ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए पहले उन्हें और सलमान खान को कास्ट किया जाना था. लेकिन सलमान के साथ अपने रिश्तों में दरार के चलते ऐश्वर्या ने इस फिल्म के लिए मना कर दिया. अब मीडिया में आई लेटेस्ट रिपोर्ट में खुद संजय लीला भंसाली ने अपनी फिल्मों में ऐश्वर्या की कास्टिंग न करने को लेकर बयान दिया है.
भंसाली ने कहा कि ‘गुजारिश’ (2010) के बाद उन्होंने कभी भी ऐश्वर्या को अपनी किसी भी फिल्म के लिए कंसीडर नहीं किया. मिड-डे में छपी एक खबर में भंसाली ने बताया कि ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ उनकी फिल्म 'गुजारिश' के बाद से ही उन्होंने कभी भी ऐश को अप्रोच नहीं किया.
दरअसल, ऐश्वर्या के एक फैन क्लब ने साल 2004 से ‘कॉफी विद करण’ के एपिसोड का एक क्लिप शेयर किया जिसमें ऐश्वर्या कह रही हैं कि वो मस्तानी की भूमिका निभाना चाहती थी लेकिन उस बाजीराव (सलमान खान) के साथ नहीं जो भंसाली चाहते हैं. वहीं भंसाली भी ऐश्वर्या की इस बात पर अपनी हामी भरते दिखे.
ये भी पढ़ें: ऐश्वर्या ने किया खुलासा, ‘भंसाली चाहते थे कि मैं बनू रानी पद्मावती’, इस कारण दीपिका को करना पड़ा कास्ट
वैसे तो भंसाली और बच्चन परिवार के रिश्ते काफी अच्छे रहे हैं. लेकिन अब हालिया मीडिया रिपोर्ट्स की मानें ऐश्वर्या ने कुछ ही समय पहले संजय की एक फिल्म का ऑफर ठुकरा कर अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गुलाब जामुन’ को अपने डेट्स दे दिए. इसके चलते संजय लीला भंसाली ऐश से खफा हो गए हैं.
बता दें कि ऐश्वर्या की पिछली फिल्म ‘फन्ने खान’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. इस फिल्म में ऐश्वर्या के साथ ही अनिल कपूर और राजकुमार राव ने भी काम किया है.