संजय दत्त (Sanjay Dutt) की कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस' (Munna Bhai M.B.BS) ने बीते सोमवार को अपनी रिलीज के 19 वर्ष पूरे किए. इस मौके पर उन्होंने अपने फैंस से अपील करते हुए कहा कि उन्हें निर्देशक राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) से अपील करना चाहिए ताकि वो फिल्म का तीसरा पार्ट बनाने पर विचार करें. संजय हाल ही में नागपुर पहुंचे थे जहां उन्होंने लोगों से इस विषय पर बात की.
नागपुर के ईश्वर देशमुख कॉलेज ग्राउंड में आयोजित 'खासदार सांस्कृतिक महोत्सव' (Khasdar Sanskrutik Mahotsav) पर पहुंचे संजय ने फैंस से अपनी हिट फिल्म 'मुन्ना भाई' को लेकर बात करते हुए कहा, "मैं राजू हिरानी को समझाते हुए थक गया हूं. क्योंकि वो नागपुर से हैं, मैं नागपुर के रहिवासियों से अपील करता हूं कि उन्हें 'मुन्ना भाई 3' बनाने के लिए मनाएं."
View this post on Instagram
ज्ञात हो कि 'मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस' के बाद 'लगे रहो मुन्ना भाई' बनाई गई थी जिसमें बमन ईरानी, दिलीप प्रभावलकर, जिम्मी शेरगिल, कुलभूषण खरबंदा, सौरभ शुक्ला परीक्षित साहनी नजर आए थे. इस फिल्म ने राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता था. बात करें संजय दत्त के आगामी फिल्मों की तो वो 'पृथ्वीराज', 'शमशेरा' और 'केजीएफ चैप्टर 2' में नजर आएंगे.