![करण जौहर के शो 'Coffee with Karan' में सामंथा ने अपने तलाक को लेकर किया खुलासा करण जौहर के शो 'Coffee with Karan' में सामंथा ने अपने तलाक को लेकर किया खुलासा](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2022/03/1-18-1-380x214.jpg)
हैदराबाद, 21 जून : सामंथा रूथ प्रभु जल्द ही करण जौहर के सेलिब्रिटी टॉक शो 'कॉफी विद करण' में नजर आने वाली हैं. इस शो के दौरान पूर्व पति नागा चैतन्य से तलाक के कारणों के बारे मेंं सामंथा ने कई खुलासे किए हैं. सोशल मीडिया अफवाहों के अनुसार, सामंथा ने अब पहली बार शो में स्टार नागा चैतन्य से अपने तलाक के बारे में बात की है.
सूत्रों के अनुसार, समांथा, जिन्हें 'कॉफी विद करण' के एक सवाल का जवाब देना था, जो कि तलाक को लेकर था तो बेहद ही विनम्र तरीके से अभिनेत्री ने इसके बारें में जबाव दिया. 'कॉफी विद करण' का प्रीमियर जुलाई में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगा. यह भी पढ़ें : Shanaya Kapoor ने Short Sparkly Dress में दिखाया बोल्ड अवतार, फैंस का छूटा पसीना, आप भी डालें एक नजर
हालांकि 'ओह बेबी' की अभिनेत्री ने खुलासा किया कि जब उन्हें एहसास हुआ कि उन्हें नागा चैतन्य को तलाक देना है, तो उन्हें कैसा लगा, तब से उन्होंने तलाक के कारण को गुप्त रखा है. खैर नागा चैतन्य और सामंखा का तलाक अभी भी रहस्य बना हुआ है किसी ने इसे लेकर कुछ भी बयान नहीं दिया है.