VIDEO : अचानक सलमान खान ने क्यों किया यह अजीबोगरीब डांस ?
सलमान खान के डांस स्टेप्स के बहुत से लोग दीवाने हैं. हाल ही में सलमान खान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अजीबोगरीब डांस करते हुए नजर आए
सलमान खान के डांस स्टेप्स के बहुत से लोग दीवाने हैं. फिर चाहे वो 'दबंग' के टाइटल ट्रैक में बेल्ट हिलाने वाला स्टेप हो या फिर 'ढिंका-चिका' गाने का सिग्नेचर स्टेप, फैन्स को भाई का हर अंदाज खूब पसंद आता है. हाल ही में सलमान खान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अजीबोगरीब डांस करते हुए नजर आए. दरअसल, यह वीडियो दबंग टूर की प्रेस कॉन्फ्रेंस का है. सलमान के अलावा कैटरीना कैफ, डेज़ी शाह और सोनाक्षी सिन्हा को भी इस वीडियो में देखा जा सकता है.
सलमान #BloomFlossChallenge पर डांस करते हुए दिख रहे हैं. एक व्यक्ति ने उन्हें चैलेंज दिया था जिसके बाद सलमान ने अपनी सीट से खड़े होकर यह डांस किया. इस चैलेंज के बारे में भरतीय दर्शकों को ज्यादा जानकारी नहीं होगी पर विदेश में यह चैलेंज काफी पॉपुलर हो रहा है.
अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान को जल्द ही फिल्म 'रेस-3' में देखा जाएगा. यह फिल्म 15 जून को रिलीज होने जा रही हैं. इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस, डेज़ी शाह, बॉबी देओल, अनिल कपूर और साकिब सलीम जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं. रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित इस फिल्म के लिए फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि 'रेस' 3 के सेटेलाइट राइट्स करीबन 150 करोड़ में बिक चुके हैं. 'रेस-3' के अलावा सलमान को 'भारत', 'किक-2', 'दबंग-3' और 'शेर खान' जैसी फिल्मों में भी देखा जाएगा.