Shweta Rohira Injured in Bike Accident: सलमान खान की बहन श्वेता रोहिरा का हुआ खतरनाक सड़क हादसा, फ्रैक्चर और चोटों के साथ अस्पताल से शेयर किया हेल्थ अपडेट (View Post)
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की राखी बहन और पुलकित सम्राट की पूर्व पत्नी श्वेता रोहिरा हाल ही में एक सड़क हादसे का शिकार हो गईं.
Shweta Rohira Injured in Bike Accident: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की राखी बहन और पुलकित सम्राट की पूर्व पत्नी श्वेता रोहिरा हाल ही में एक सड़क हादसे का शिकार हो गईं. श्वेता, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, ने 28 जनवरी (मंगलवार) को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस हादसे की जानकारी दी. उन्होंने अस्पताल से अपनी तस्वीरें साझा कीं, जिनमें उनके हाथ पर स्लिंग सपोर्ट और पैर पर प्लास्टर नजर आ रहा है. Hrithik Roshan Shares Rare BTS Moments from Karan Arjun Sets: ऋतिक रोशन ने 'करण अर्जुन' के सेट की यादें की साझा, कहा- 'मेरा बेस्ट एक्टिंग स्कूल'
श्वेता रोहिरा ने बताया कैसे हुआ हादसा
इंस्टाग्राम पर अपनी चोटों की तस्वीरें साझा करते हुए श्वेता ने इस दुर्घटना के बारे में विस्तार से बताया. उनकी पहली तस्वीर में उनका पट्टी बंधा हुआ पैर और स्लिंग में बंधा हाथ दिख रहा है, जबकि दूसरी तस्वीर में उनके ऊपर वाले होंठ पर गहरी चोट साफ नजर आ रही है.
Shweta Rohira ने शेयर किया हेल्थ अपडेट
इस पोस्ट में श्वेता ने मजाकिया लेकिन भावनात्मक अंदाज में लिखा, "ज़िंदगी सरप्राइज़ से भरी होती है, है ना? एक पल मैं ‘कल हो ना हो’ गुनगुना रही थी और अगले ही पल, ज़िंदगी ने कहा – ‘रुको, ज़रा चाय पकड़ो’ – और एक बाइक मेरी तरफ बढ़ आई. बिना किसी गलती के मैं चलते-चलते उड़ने लगी (वो भी बॉलीवुड स्टाइल स्लो-मोशन में नहीं) और सीधे बेड रेस्ट पर जा पहुंची."
इसके बाद उन्होंने लिखा, "फ्रैक्चर, चोटें और घंटों तक बिस्तर पर रहना – यह मेरी टू-डू लिस्ट में नहीं था! लेकिन शायद ब्रह्मांड ने सोचा कि मुझे धैर्य का पाठ पढ़ाने की जरूरत है, या फिर मुझे अपने ही एक मिनी-टीवी ड्रामा का हिस्सा बना दिया, जिसमें हॉस्पिटल सीन शामिल हैं. सच कहूं तो कभी-कभी ज़िंदगी हमें हिलाकर तोड़ती है, ताकि हमें और मजबूत बना सके." पोस्ट के अंत में उन्होंने शाहरुख खान के प्रसिद्ध डायलॉग का इस्तेमाल करते हुए लिखा, "पिक्चर अभी बाकी है, मेरे दोस्त." और वादा किया कि वह जल्द ही और मजबूत होकर वापसी करेंगी.
कौन हैं श्वेता रोहिरा?
श्वेता रोहिरा एक फ्रीलांस राइटर, पत्रकार और मीडिया पर्सनालिटी हैं. वह बुक्स और सोशल मीडिया कंटेंट के लिए काफी लोकप्रिय हैं. सलमान खान के साथ उनके भाई-बहन जैसे रिश्ते को लेकर वह हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. अब देखना यह होगा कि वह इस कठिन दौर से किस तरह उभरकर अपनी ज़िंदगी में नया अध्याय जोड़ती हैं.