फिल्म इंशाअल्लाह में आलिया भट्ट का हीरो बनने के लिए सलमान खान को करनी पड़ेगी कड़ी मेहनत, जिम में बहाएंगे पसीना
फिल्म दबंग 3 की शूटिंग कर रहे सलमान खान को अगली फिल्म इंशाअल्लाह के लिए काफी वजन कम करना है. इस फिल्म में सलमान आलिया भट्ट के अपोसिट नजर आने जा रहे हैं.
सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी फिल्म दबंग 3 (Dabangg 3) की शूटिंग में बिजी है. इस फिल्म से सलमान एक बार फिर पुलिस ऑफिसर बनकर लोगों को एंटरटेन (Entertain) करने जा रहे हैं. इस फिल्म सलमान खान साथ एक बार सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) नजर आने जा रही हैं. तो वहीं इस बार फिल्म में महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) की बेटी भी डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म के बाद सलमान खान सालों बाद संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ (Inshallah) की शूटिंग शुरू कर देंगे. इस फिल्म में सलमान के अपोसिट आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी नजर आने जा रही हैं.
ऐसे में अब खबर आ रही है कि इस फिल्म के लिए सलमान खान अपना वजन कम करने जा रहे हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक दबंग के लिए वजन बढ़ाने वाले सलमान खान को इस फिल्म के लिए दुबले पतले लुक में दिखाई देना है. ऐसे में सलमान को काफी वजन कम करना है.
सलमान खान जिम में वर्कआउट करते हुए
दरअसल सलमान और आलिया की फिल्म इंशाअल्लाह अगले साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं. ऐसे में सलमान को अपने रोल में आने के लिए काफी मेहनत करनी होगी.
वैसे आपको बता दें कि आलिया भट्ट के साथ काम करने को लेकर सलमान खान ने कहा था कि, "आलिया और मैं एक साथ काफी अच्छे लगेंगे. ये एक बहुत ही सुंदर प्रेम कहानी है. ये कहानी दिल को छू लेगी. साथ ही ये काफी मजेदार भी है."