सलमान खान ने फैन का मोबाइल छीनकर की बदसलूकी, पुलिस में दर्ज हुई शिकायत
सलमान खान (Photo Credits: Instagram)

सलमान खान (Salman Khan) और विवादों का पुराना नाता रहा है फिर भले ही वो फिल्म सेट पर हो, न्यूज स्टूडियो में या फिर सड़क पर साइकिल ही क्यों न चला रहे हों. 24 अप्रैल, बुधवार को सलमान मुंबई के लिंकिंग रोड पर साइकिल चलाकर फिल्म सेट से लौट रहे थे जब उनके कई सारे फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए उनके काफिले के पीछे-पीछे दौड़ पड़े.

एक तरफ जहां सलमान साइकिल पर सवार थे वहीं उनके बॉडीगार्ड्स बाइक पर सवार होकर उनके इर्द गिर्द मौजूद थे. इस दौरान सलमान के फैन ने उनका वीडियो बनाना शुरू कर दिया. इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, सलमान को उस फैन की ये हरकत बिलकुल पसंद नहीं आई और उन्होंने फौरन उसका फोन छीन लिया.

 

View this post on Instagram

 

About Yesterday #SalmanKhan #juhu

A post shared by SALMAN KHAN TeaM (@beingsalmankhanteam) on

इस बात को लेकर मुंबई के डीएन नगर पुलिस स्टेशन (DN Nagar Police Station) में सलमान खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. शिकायतकर्ता ने सलमान पर बदसलूकी करने का और फोन छीनने का आरोप लगाया. इधर सलमान के बॉडीगार्ड्स ने भी उस फैन के खिलाफ क्रॉस कंप्लेंट दर्ज कराते हुए कहा कि वो एक्टर का पीछा कर रहा था और उनकी इजाजत के बिना भी उनका वीडियो बना रहा था.

 

View this post on Instagram

 

@beingsalmankhan snapped cycling in mumbai today!

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani) on

अब फैन ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसने सलमान के बॉडीगार्ड्स से पूछकर उनका वीडियो निकाला था. बात करें फिल्मों की तो सलमान जल्द ही कैटरीना कैफ और दिशा पटानी के साथ फिल्म 'भारत' में नजर आएंगे.