बिग बॉस ग्रैंड फिनाले से पहले सलमान खान दोस्त शाहरुख खान के साथ देख रहे हैं 'करण अर्जुन', देखें Video

सलमान खान ने आज फिल्म 'करण अर्जुन' का आनंद लेते हुए शाहरुख खान को तहे दिल से याद किया

सलमान खान और शाहरुख खान (Photo Credits: Instagram)

सलमान खान के टीवी शो 'बिग बॉस सीजन 12' के ग्रैंड फिनाले पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. आज सलमान इस शो के विजेता कोई घोषणा करेंगे और ऐसे में सभी के दिल की धड़कने तेज हो चली हैं. मुंबई के करीब लोनावाला में आज सलमान खान इस शो पर ग्रैंड परफॉर्मेंस देंगे और सभी को जमकर एंटरटेन भी करेंगे. इसी बीच अब देखा जा रहा है कि सलमान खान फिनाले से पहले रिलैक्स्ड मूड में अपनी फिल्म 'करण अर्जुन' देख रहे हैं.

सलमान ने इस फिल्म का आनंद लेते हुए अपने करीबी दोस्त शाहरुख खान को भी याद किया. सलमान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो 'करण अर्जुन' देखते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो के अंत में सलमान शाहरुख के साथ नजर आए.

इस वीडियो को शेयर करके उन्होंने लिखा, "करण+अर्जुन= यादगार पल." इसी के साथ उन्होंने किंग खान को भी अपने इस पोस्ट में टैग किया. गौरतलब है कि 'करण अर्जुन' सलमान और शाहरुख के करियर के हिट फिल्मों में से एक है.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 12 Grand Finale: शो से बाहर हुए ये दो कंटेस्टेंट, टॉप 3 में इन घरवालों ने बनाई जगह

बात करें बिग बॉस 12 की तो इसे लेकर एक्सक्लूसिव खबरें देने के लिए जाने जानेवाले ट्विटर हैंडल 'द खबरी' (the khabri) की मानें तो शो के फिनाले से पहले ही सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) और कॉमनर रोमिल चौधरी (Romil Chaudhary) घर से बाहर हो गए हैं.

Share Now

Tags

'नागिन' aly goni anita hasanandani anup jalota anup jalota jasleen matharu breakup babita Belabigg boss bigg boss 11 Bigg Boss 12 Bigg boss 12 contestants bigg boss 12 contestants list Bigg Boss 12 Episode bigg boss 12 live bigg boss 12 logo bigg boss 12 update Bigg Boss 12 Updates bigg boss controversy bigg boss grand premier bigg boss house pictures bikini bold Christmas colors ekta kapoor farah khan Gauhar Khan hina khan HOT jasleen jasleen jasleen matharu Jasleen Matharu jasmin bhasin JAY BHANUSHALI kamya panjabi kamya punjabi karan arjun karan johar karishma tanna kesar matharu maahir memes bigg boss 12 premiere salman khan mid week eviction mouni roy munmun dutta naagin 3 nominations pearl v puri priyank sharma Rajat Tokas ranveer singh rohit shetty roshmi banik salman khan salman khan bigg boss 12 salman khan goa salman khan in katgharasalman khan wakilSana Khan sapna choudhary sara ali khan sexy shah rukh khan shilpa shindeshweta singhsimmbasinghamsoft porn surbhi jyoti taarak mehta ka oolah chashmah Tags: anup jalota the dirty relation Urvashi Rautela vikas gupta vikrant Viral Video voot vyom weekend ka vaar xxx अनीता हंसनंदानी अनूप जलोटा आदित्य नारायण ईशा चोपड़ा उर्वशी रौतेला एकता कपूर एडल्ट एडल्ट फिल्म एलिमिनेशन करण अर्जुन करण जौहर करिश्मा तन्ना काम्या पंजाबी केसर मथारु गौतम गुलाटी गौहर खान जय भानुशाली जसलीन मठरू जसलीन मथारू जैस्मिन भसीन तारक मेहता का उल्टा चश्मा थप्पड़ कांड नागिन 2 नागिन-3 पंजाब किंग्स इलेवन पर्ल वी पूरी प्रियांक शर्मा फराह खान बबीता बिग बॉस बिग बॉस 11 बिग बॉस लोगो बिग बॉस सीजन 12 बेला भज्जी भारती सिंह मनोरंजन माहिर मुनमुन दत्ता मुंबई इंडियंस मोनी रॉय रणवीर सिंह रोशमी रोशमी बनिक रोहित शेट्टी विकास गुप्ता विक्रांत व्योम श्रीसंत श्वेता सिंह सना खान सलमान खान सारा अली खान सिंबा सिंबा रिटर्न सीक्रेट सैंटा सुरभि ज्योति सेक्सी सोशल वायरल

\