#MeToo: साजिद खान को बड़ा झटका, IFTDA ने निर्देशक के खिलाफ उठाया ये सख्त कदम

यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ के आरोप में फंसे साजिद खान के खिलाफ इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन ने सुनाया ये बड़ा फैसला

साजिद खान (Photo Credits: Instagram)

साजिद खान (Sajid Khan) को लेकर कुछ ही समय पहले चार अलग-अलग मामले सामने आए थे जिसमें महिलाओं ने उनपर यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ का आरोप लगाया. आरोप लगाने वालों में अभिनेत्री समेत पत्रकार भी मौजूद थे जिन्होंने साजिद की बदसलूकी के बारे में बारी बारी से खुलासा किया. इन बातों के सामने आने के बाद साजिद खान को बड़ा झटका लगा. एक तरफ जहां उन्हें अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'हाउसफुल 4' (Housefull 4) के निर्देशक पद से हाथ धोना पड़ा वहीं ट्विटर पर भी उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा.

अब खबर आई है कि इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (IFTDA) ने इस मामले में साजिद के खिलाफ सख्त कदम उठाते उन्हें ससपेंड कर दिया है. बताया जा रहा है कि IFTDA से अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने अक्टूबर में साजिद को पत्र भेजकर उनसे जवाब मांगा था. नवंबर में अशोक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस मामले में दर्ज हुई शिकायत को लेकर वो जल्द ही कार्रवाई करेंगे.

इसके बाद अब साजिद के खिलाफ फैसला सुनाते हुए आज  IFTDA  ने उन्हें एक साल के लिए बैन कर दिया. आपको बता दें कि साजिद ने खुदपर लगे आरोपों के बाद ट्वीट करके कहा था कि वो इस मामले में अपने आपको जब तक साबित न कर दें तब तक वो 'हाउसफुल 4' के काम से दूर रहेंगे.

Share Now

\