साइना नेहवाल बायोपिक फिल्म मेरे जीवन की अब तक की सबसे मुश्किल फिल्म है: श्रद्धा कपूर
फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' को प्रमोट कर रही श्रद्धा कपूर ने अपनी आनेवाली फिल्म 'साइना नेहवाल बायोपिक' को लेकर भी जानकारी दी
फिल्म 'स्त्री' से दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद अब श्रद्धा कपूर फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' में दर्शकों की रिझाती हुईं नजर आएंगी. इस फिल्म में वो शाहिद कपूर और यामी गौतम के साथ आएंगी और उनकी ये फिल्म आज रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को लेकर हाल ही में प्रमोशन के दौरान श्रद्धा ने अपनी आगामी फिल्म 'साइना नेहवाल बायोपिक' को लेकर भी बातचीत की. उन्होंने बताया कि इस फिल्म के लिए वो कड़ी तैयारी कर रही हैं और उनके लिए ये मुश्किलों से भरा हुआ है.
मीडिया ने जब साइना नेहवाल बायोपिक को लेकर उनसे सवाल किया तो उन्होंने कहा, "साइना नेहवाल बायोपिक सबसे चैलेंजिंग फिल्म है. मुझे नहीं लगता मैंने अब तक किसी भी फिल्म के लिए शारीरिक तौर पर इतनी तैयारी की है. इस फिल्म के लिए मैं पिछले साल से ही ट्रेनिंग ले रही हूं. बैडमिंटन बहुत ही चुनौतीभरा खेल है और साइना ने चैंपियन बनने में अपनी पूरी जिंदगी बिता दी है और अब मुझे उनके जैसे किरदार को अपने भीतर ढालना है वो भी बेहद कम समय में. तैयारी चालू है और ट्रेनिंग भी जोरों में की जा रही है."
इस फिल्म के लिए श्रद्धा साइना और उनके परिवार से भी मिली और साथ ही उनके खेलने के तरीके को लेकर उनसे टिप्स भी ली. बात करें फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' की तो ये फिल्म देश में बिजली चोरी और बिजली सप्लाई की कमी से आनेवाली परेशानियों को दर्शाती है. इस फिल्म का निर्देशन श्री नारायण सिंह ने किया और उसके प्रमुख हिस्सों को उत्तराखंड में शूट किया गया है. साथ ही मुंबई में भी इस फिल्म की शूटिंग की गई. फिल्म में यामी गौतम एक वकील के रूप में नजर आएंगी.