सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर 'सेक्रेड गेम्स' सीजन 2 इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स के लिए नमांकित

सैफ अली खान की जानी मानी वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन को इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स के लिए नामांकित किया गया है. इसे बेस्ट ड्रामा की श्रेणी में नामांकित किया गया है. इसके अलावा ब्राजील के कोन्ट्रा टोड्स सीजन तीन, जर्मनी के बैड बैंक्स और ब्रिटेन के मैकमाफिया को भी इसी श्रेणी में नामांकित किया गया है.

'सेक्रेड गेम्स 2' का पोस्टर (Photo Credits: Instagram)

मुंबई : सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की जानी मानी वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ (Sacred Games) के दूसरे सीजन को इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स (International Emmy Awards) के लिए नामांकित किया गया है. ‘सेक्रेड गेम्स’ के दूसरे सीजन में सैफ और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने शानदार अभिनय किया है और इसे ‘बेस्ट ड्रामा’ की श्रेणी में नामांकित किया गया है.

इसके अलावा ब्राजील के ‘कोन्ट्रा टोड्स’-सीजन तीन, जर्मनी के ‘बैड बैंक्स’ और ब्रिटेन के ‘मैकमाफिया’ को भी इसी श्रेणी में नामांकित किया गया है.

यह भी पढ़ें : नेटफ्लिक्स के लिए ‘लिविंग अनडॉक्यूमेंटेड’ सीरीज प्रोड्यूस करेंगी सेलेने गोमेज, आठ परिवारों की दिखाई जाएंगी सच्ची कहानियां

सैफ ने इसमें सरताज सिंह का किरदार निभाया है. उन्होंने पीटीआई भाषा से बातचीत में कहा,‘‘यह अद्भुत(क्षण) है ,मेरा मतलब हमारा विचार सच्चाई से ऐसे मंच पर कुछ पेश करना था जो अंतरराष्ट्रीय हो. कुछ नारकोज जैसा जो नेटफिक्स ओरिजनल है और वह आपको अपनी कहानी,अपने तरीके से कहने के लिए प्रेरित करते हैं लेकिन अंतरराष्ट्रीय तरीके से और अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के लिए.’’

Share Now

\