Saheb Biwi Aur Gangster 3 Quick Review : संजय दत्त और जिम्मी शेरगिल का शानदार अभिनय मगर डायलॉग हैं थोड़े फीकें

क्या है 'साहेब बीवी और गैंगस्टर 3' की खासियत और कैसा है इसके कलाकारों का काम? पढ़ें इस शोर्ट रिव्यू में

साहेब, बीवी और गैंगस्टर 3 का पोस्टर (Photo Credits : File Photo)

'साहेब बीवी गैंगस्टर' सीरीज के पहले दो फिल्म की सफलता के बाद अब इसके निर्देशक तिग्मांशु धूलिया फिल्म का तीसरे पार्ट दर्शकों के सामने पेश करने को तैयार है. प्रेम, राजनीति, सत्ता और रोमांस से भरी ये कहानी एक बार फिर सिनेमाघरों में दर्शकों का मनोरंजन करेगी. इस बार फिल्म में संजय दत्त भी नजर आएंगे. इसके अलावा फिल्म में जिम्मी शेरगिल और माही गिल के साथ ही चित्रांगदा सिंह, दीपक तिजोरी, सोहा अली खान , प्रवेश राणा और राज बब्बर भी नजर आ रहे हैं.

ऐसे में दर्शकों को इस फिल्म से और भी ज्यादा उम्मीद है. फिल्म को रिलीज होने में  ही घंटे रह गए हैं. लेकिन इसके  पहले हम आपके लिए इस फिल्म का एक शोर्ट रिव्यू लेकर आए हैं. हमने फिल्म का फर्स्ट हाफ देखा और आपको बताना चाहेंगे कि कहानी की शुरुआत होती है संजय दत्त के साथ जो एक जबरदस्त अंदाज में नजर आ रहे हैं. फ़िल्म में संजय का स्वभाव एक 'नो नॉनसेंस पर्सन' वाली शख्सियत वाला है. जब भी वो स्क्रीन पर आते हैं आप उनके सीन्स को एन्जॉय करेंगे. संजय का बाबा वाला अंदाज भी फ़िल्म में  देखने को मिलता है. एक्टिंग के मामले में जिम्मी शेरगिल का अंदाज बेहद जानदार है. वहीं माही गिल भी आपको अपने किरदार द्वारा एंटरटेन करेंगी. बात करें डायलॉग्स की तो आपको शायद फ़िल्म में उतना मजा न आए.

 

इस फिल्म का निर्माण राहुल मित्रा ने किया है.

Share Now

\