Sadak 2: आलिया भट्ट-संजय दत्त की 'सड़क 2 बनी IMDB की सबसे कम रेटिंग्स वाली फिल्म

आलिया भट्ट और आदित्‍य रॉय कपूर की फिल्‍म 'सड़क 2' डिजनी प्लस हॉटस्टार पर को रिलीज हो गई है. इस फिल्म को मिली निगेटिव पब्लिसिटी का असर फिल्म पर भी देखने मिला. इस फिल्म को आईएमडीबी में 10 में से 1.1 रेटिंग मिली है जिससे यह कयास लगाया जा सकता है कि दर्शक इस फिल्म को नापंसंद कर रहे हैं.

सड़क 2 पोस्टर (Photo Credits: Twitter)

महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) निर्देशित फिल्म  'सड़क 2' (Sadak 2)  रिलीज होने से पहले ही विवादों के घेरे में रही. सोशल मीडिया पर फिल्म के ट्रेलर को ट्रोल किया गया इतना ही नहीं यूट्यूब पर इसे 4.5 मिलियन से ज्यादा बार डिस्लाइक किया चुका है.  शुक्रवार को  आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और आदित्‍य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) की फिल्‍म 'सड़क 2' डिजनी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hot Star) पर को रिलीज हो गई है. इस फिल्म को मिली निगेटिव पब्लिसिटी का असर फिल्म पर भी देखने मिला. इस फिल्म को IMDB में 10 में से 1.1 रेटिंग मिली है जिससे यह कयास लगाया जा सकता है कि दर्शक इस फिल्म को नापंसंद कर रहे हैं.

आलिया भट्ट की फिल्म ने तुर्किश फिल्म कोड नेम:  के. ओ. जेड की फिल्म रेटिंग 1.3 को भी पछाड़ दिया. यह कोई आलिया भट्ट के लिए गौरव की बात नहीं हैं. इस फिल्म के प्रति प्रशंसको ने कड़ी आलोचना की हैं. इस फिल्म को फ्लॉप बताकर इस फिल्म को देखना मतलब समय बर्बाद करना लिखा हैं. वहीं इस फिल्म के गानों को भी ट्रेलर की तरह ही ट्रोल किया गया था. यह भी पढ़े: Sadak 2 Release Date: आलिया भट्ट, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर स्टारर सड़क 2 का पोस्टर आया सामने, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि महेश भट्ट ने बतौर निर्देशक 21 साल के बाद इस फिल्म को डायरेक्ट किया था. वहीं आलिया भट्ट और पूजा भट्ट पहली बार इस फिल्म में एक साथ नजर आए थे. ये फिल्म साल 1991 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर सड़क का रीमेक है. जिसमें संजय दत्त और पूजा भट्ट मुख्य किरदार में नजर आए थे.

 

Share Now

\