Sadak 2: संजय दत्त देंगे साथ मिलकर आलिया भट्ट करेंगी नकली गुरु का भंडाफोड़
'सड़क 2' के साथ ही 20 साल बाद महेश भट्ट एक बार फिर निर्देशन की ओर रूख करेंगे
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) जल्द ही फिल्म 'सड़क 2' (Sadak 2) के साथ एक बार सिनेमाई पर्दे पर अपनी एक्टिंग से दर्शकों का मनोरंजन करेंगी. ये फिल्म उनके लिए बेहद खास भी है क्योंकि 20 साल बाद बॉलीवुड की इस रोमांटिक थ्रिलर फिल्म (romantic thriller film) को नए अंदाज में दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा. इस फिल्म के पहले पार्ट में आलिया की बड़ी बहन पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) संजय दत्त (Sanjay Dutt) के साथ लीड रोल में नजर आईं.
अब इस फिल्म के दूसरे पार्ट में आलिया संजय दत्त के साथ नजर आएंगी. फिल्म को लेकर आई ताजा रिपोर्ट की मानें तो यहां आलिया ऐसे नकली गुरु को एक्सपोज करेंगी जो लोगों को झांसा देता है और आश्रम चलाता है. इस काम में संजय दत्त आलिया का साथ देंगे. मुंबई मिरर की खबर के अनुसार, संजय दत्त ने इसके लिए तैयारी करना भी शुरू कर दिया और अगले कुछ हफ्तों में फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी.
इस फिल्म को लेकर बात करते हुए महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने कहा, "ये कहानी है प्रेम, लॉस और छुटकारे की." जब उनसे पूछा गया कि इस फिल्म में उस नकली गुरु का किरदार कौन निभाएगा? तो उन्होंने कहा, "इसके लिए एक्टर की कास्टिंग जारी है. एक बार किसी एक्टर को साइन कर लिया जाए और हमारे कॉन्ट्रैक्ट पर उनकी स्याही सूख जाए इसके बाद हम जल्द हो औपचारिक घोषणा जरूर करेंगे. अभी मैं कुछ रिवील नहीं कर सकता"
आपको बता दें कि 'सड़क 2' में आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन और इसका निर्माण महेश भट्ट करेंगे. ये फिल्म 25 मार्च, 2020 में रिलीज के लिए तय की गई है.