सचिन तेंदुलकर-अमिताभ बच्चन ने लता मंगेशकर के जन्मदिन पर जारी किया Video, स्पेशल अंदाज में दी बधाई

स्वर कोकिला लता मंगेशकर का आज 90वां जन्मदिन है और ऐसे में उनके सभी चाहनेवाले उन्हें अपने स्पेशल अंदाज में बधाई दे रहे हैं. क्रिकेट की दुनिया के मास्टर ब्लास्टर कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर और बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने आज सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है.

अमिताभ बच्चन लता मंगेशकर और सचिन तेंदुलकर (Photo Credits: Instagram)

Lata Mangeshkar 90th Birthday:  सुप्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) आज अपना 90वां जन्मदिन मना रही है. संगीत की दुनिया में लता मंगेशकर एक सम्मानित नाम है जिसकी छवि न सिर्फ भारत बल्कि दुनियाभर में पॉपुलर है. आज उनके बर्थडे पर न सिर्फ उनके फैंस बल्कि बॉलीवुड, राजनीति और खेल के क्षेत्रों से जुड़ी नामचीन हस्तियां भी उन्हें बधाई संदेश भेजकर उनके अच्छे सेहत की कामना कर रही है.

मास्टर ब्लास्टर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करके लता मंगेशकर को उनके जन्मदिन की बधाई. सचिन ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि लता मंगेशकर का किरदार उनकी जिंदगी में मां से कम का नहीं था. सचिन ने कहा कि वह हमेशा उनके गाए हुए गीत 'मेरा साया' को याद करते हैं जिसे उन्होंने उनके लिए ही गाया था. सचिन ने कहा कि लता मंगेशकर द्वारा भेंट की गई उनके हाथों द्वारा लिखे गए गाने के बोल आज भी उनके पास संभाल कर रखे हैं. सचिन ने कहा कि ईश्वर ने अगर उन्हें सबसे बड़ा कोई भेंट दिया है तो वह लता मंगेशकर हैं.

ये भी पढ़ें: कौन करता है लता मंगेशकर के ट्वीट्स? बहन मीनाताई मंगेशकर ने बताया सच

इसी के साथ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी ट्विटर पर एक स्पेशल वीडियो शेयर करके लता मंगेशकर को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. बिग बी ने इस वीडियो में लता जी को चरण स्पर्श कहते हुए उनके जीवन में उनके योगदान के लिए धन्यवाद कहा. इस वीडियो में बिग बी लता मंगेशकर की प्रतिभा और उनके द्वारा दी गई प्रोत्साहन की जमकर तारीफ करते हुए नजर आए.

ये भी पढ़ें: लता मंगेशकर के जन्मदिन पर शिवराज सिंह चौहान-राज ठाकरे ने ट्विटर पर लिखा ये स्पेशल मैसेज

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने भी लता मंगेशकर को उनके जन्मदिन की बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था.

Share Now

\