Riteish Deshmukh की फिल्म के डांसर की दर्दनाक मौत, शूटिंग के बाद नदी में घंटो बाद मिली लाश

एक दुखद हादसे ने रितेश देशमुख की अपकमिंग फिल्म 'राजा शिवाजी' की शूटिंग के दौरान सबको झकझोर दिया है. फिल्म की कोरियोग्राफी टीम में शामिल 26 वर्षीय डांसर सौरभ शर्मा की नदी में डूबने से मौत हो गई.

Riteish Deshmukh (Photo Credits: Instagram)

Riteish Deshmukh's Film Dancer Drowns in River: एक दुखद हादसे ने रितेश देशमुख की अपकमिंग फिल्म 'राजा शिवाजी' की शूटिंग के दौरान सबको झकझोर दिया है. फिल्म की कोरियोग्राफी टीम में शामिल 26 वर्षीय डांसर सौरभ शर्मा की नदी में डूबने से मौत हो गई. गाने की शूटिंग खत्म होने के बाद सौरभ शर्मा कृष्णा नदी में हाथ धोने गए थे. इसी दौरान वह गहरे पानी में उतर गए और नदी की तेज धारा में बह गए. हादसा मंगलवार शाम का है, लेकिन उनकी लाश गुरुवार सुबह बरामद की गई. मामला महाराष्ट्र के सतारा जिले का है. जहां संगम माहुली गांव में कृष्णा और वेन्ना नदियों के संगम पर 'राजा शिवाजी' फिल्म की शूटिंग चल रही थी. जानकारी के मुताबिक, शूटिंग खत्म होते ही सौरभ नदी किनारे हाथ धोने गए और फिर तैरने के इरादे से गहरे पानी में उतरे.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सौरभ देखते ही देखते पानी में बह गए और फिर नजर नहीं आए. घटना के तुरंत बाद पुलिस और जिला प्रशासन को सूचना दी गई. स्थानीय रेस्क्यू टीम, आपदा प्रतिक्रिया दल और निजी संगठनों के सदस्यों ने मिलकर तलाशी अभियान शुरू किया. करीब 48 घंटे के लंबे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद गुरुवार सुबह उनका शव बरामद किया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

सौरभ शर्मा रितेश देशमुख की इस महत्वाकांक्षी फिल्म 'राजा शिवाजी' की कोरियोग्राफी टीम में बतौर डांसर जुड़े हुए थे. हादसे के बाद शूटिंग यूनिट में शोक की लहर है. फिलहाल, प्रशासन हादसे के कारणों की जांच में जुटा है. यह मामला सुरक्षा इंतजामों की भी पोल खोलता नजर आ रहा है. नदी किनारे शूटिंग जैसी गतिविधियों के दौरान अतिरिक्त सावधानी क्यों नहीं बरती गई – इस पर भी सवाल उठने लगे हैं.

Share Now

\