ऋषि कपूर की बहन ऋतू नंदा का निधन, बच्चन और कपूर खानदान में शोक की लहर

ऋषि कपूर की बहन और अमिताभ बच्चन की समधन ऋतू नंदा का निधन हो गया है. नीतू सिंह ने सोशल मीडिया पर उनके साथ फोटो शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

ऋतू नंदा, नीतू सिंह और ऋषि कपूर (Photo Credits: Instagram)

Rishi Kapoor Sister Ritu Nanda Passes Away: ऋषि कपूर की बहन और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की समधन ऋतू नंदा का निधन (Demise) हो गया है. इस दुखद खबर को शेयर करते हुए नीतू सिंह ने ऋतू नंदा के साथ अपनी फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करके उन्हें श्रद्धांजलि दी है. इस खबर के कारण पूरे कपूर और बच्चन परिवार में शोक की लहर है.

रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी (Riddhima Kapoor Sahani) ने भी सोशल मीडिया अपनी बुआ को याद करते हुए उनकी एक फोटो शेयर की और इमोशनल नोट लिखा. उन्होंने लिखा, "मेरी सबसे विनम्र और प्यारी बुआ. अब आपके जैसे लोग नहीं मिलते. आपकी आत्मा को शांति मिले. मिस यू बुआ."

आपको बता दें कि ऋतू नंदा श्वेता नंदा की सास थी. जानकारी के मुताबिक, 71 वर्षीय ऋतू बीते काफी समय से बीमार चल रहीं थी और उनका अमेरिका के एक अस्पताल में उपचार चल रहा था. ये भी पढ़ें: राज कपूर की पत्नी कृष्णा राज कपूर का निधन

कपूर परिवार जो अक्सर हर सेलिब्रेशन को साथ मिलकर मनाता आया है, उन्होंने हाल ही में ऋतू का जन्मदिन एक साथ मिलकर धूमधाम से सेलिब्रेट किया था. अब ऋतू के निधन से इन्हें भी गहरा धक्का लगा है. इस खबर के सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

Share Now

\