ऋषि कपूर का 'मॉब लिंचिंग' पर बड़ा बयान, कहा - दंगा और बदमाशी है ये
देश का हर व्यक्ति मॉब लिंचिंग की घटनाओं को लेकर काफी चिंतित है. दिन प्रतिदिन ये घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. ऐसे में कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी है. हाल ही में अभिनेता ऋषि कपूर ने भी मॉब लिंचिंग पर एक बड़ा बयान दिया
देश का हर व्यक्ति मॉब लिंचिंग की घटनाओं को लेकर काफी चिंतित है. दिन प्रतिदिन ये घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. ऐसे में कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी है. हाल ही में अभिनेता ऋषि कपूर ने भी मॉब लिंचिंग पर एक बड़ा बयान दिया. इंडिया टुडे से बात करते हुए ऋषि कपूर ने कहा कि - भीड़ के जो लोग एक व्यक्ति को मारते हैं , वे दंगाई होते हैं. हमारे देश में इस प्रकार के हादसे होना दुर्भाग्यपूर्ण है. अगर एक व्यक्ति हो तो उससे निपटा जा सकता है पर जब 10 लोग एक आदमी को मार रहे हो तो उसे दादागिरी कहते हैं. मॉब लिंचिंग दंगा और बदमाशी है"
वैसे इन दिनों ऋषि अपनी फिल्म 'मुल्क' के प्रमोशन में वयस्त हैं. इस फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू भी अहम भूमिका में हैं. तापसी इस फिल्म में एक वकील का किरदार निभा रही हैं. अनुभव सिन्हा ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. इससे पहले अनुभव ने 'रा-वन', 'गुलाब गैंग' और 'दस' जैसी कई फिल्मों का भी निर्देशन किया है. फिल्म के ट्रेलर ने सभी को काफी इम्प्रेस किया है. यह फिल्म 3 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. अनिल कपूर की 'फन्ने खान' और इरफान खान की 'कारवां ' के साथ इस फिल्म का क्लैश होगा.
'मुल्क' के बारे में ऋषि कपूर ने कहा कि, " इस फिल्म की कहानी मुझे काफी अच्छी लगी थी. एंटरटेनमेंट के साथ इस फिल्म में सब कुछ है. इस फिल्म के द्वारा हमने ऐसा कुछ कहा है जो आपको प्रभावित करेगा."