एकता कपूर की दिवाली पार्टी में पहुंचे ऋषि कपूर ने पहले पैपराजी को लगाई फटकार फिर दिखाया प्यार, देखें वीडियो

लाज करा कर देश लौटे ऋषि कपूर को दिवाली पार्टी में शिरकत करते देख मीडिया उत्साहित हो गया. जिसके बाद वहां थोड़ा हल्ला मच गया. जिसके बाद ऋषि कपूर पैपराजी से शांत रहने की अपील करते दिखाई दिए.

एकता कपूर की दिवाली पार्टी में पहुंचे ऋषि कपूर ने पहले पैपराजी को लगाई फटकार फिर दिखाया प्यार, देखें वीडियो
ऋषि कपूर

अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) बॉलीवुड के उन सितारों में से एक है जो अपनी बात रखने से जरा भी नहीं हिचकिचाते हैं. फिर चाहे किसी को बुरा लगे या अच्छा. मीडिया के साथ तो उनका ये खट्टा मीठा सा रिश्ता हैं. ऐसा ही कुछ एक बार फिर देखने को मिला जब ऋषि कपूर अपनी पत्नी नीतू के साथ एकता कपूर (Ekta Kapoor) की दिवाली पार्टी (Diwali Party) में पहुंचे. इस दौरान वहां पैपराजी (Paparazzi) भी मौजूद था. इलाज करा कर देश लौटे ऋषि कपूर को दिवाली पार्टी में शिरकत करते देख मीडिया उत्साहित हो गया. जिसके बाद वहां थोड़ा हल्ला मच गया. जिसके बाद ऋषि कपूर पैपराजी से शांत रहने की अपील करते दिखाई दिए.

पहले तो ऋषि ने सबसे चुप रहने को कहा. लेकिन बेस्ट तस्वीरें और वीडियो लेने की होड़ में हल्ला कम नहीं हुआ तो ऋषि कपूर नाराज हो गए. उन्होंने लोगों को फटकार लगाते हुए कहा आप सभी शोर ना मचाए. आप सभी हमेशा चिल्लाते रहते हैं. मैं सीनियर मेंबर हूं इंडस्ट्री का. आप सब शोर ना मचाए. हम दोनों ही एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते. सो ऐसे में शोर ना मचाते हुए काम करे. आप भी देखिए ये वीडियो.

पैपराजी की इस हड़बड़ी ऋषि कपूर भी बखूबी समझते है. इसलिए उन्हें फटकारने के बाद उनके लिए अपना प्यार दिखाते हुए भी नजर आए. हालांकि मीडिया को सीनियर एक्टर्स के सामने थोड़ा संयम दिखाना भी बेहद जरूरी हैं. जिससे उन्हें किसी तरह की परेशानी ना हो.


संबंधित खबरें

Vvan: सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी आगामी थ्रिलर 'वन' का किया ऐलान, अगले साल छठ पर होगी रिलीज (Watch Video)

एकता कपूर और उनकी मां पर POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज, अश्लील वेब सीरीज में नाबालिग लड़कियों के इस्तेमाल का आरोप

Stars Celebrating Ekta Kapoor Emmy Victory: एकता कपूर के इंटरनेशनल एमी डायरेक्टोरेट अवॉर्ड जीतने पर करण जौहर से लेकर कंगना रनौत जैसे सितारों ने बरसाया प्यार और दी बधाईयां!

KJo, Ekta, Kartik Unite for 2025 Release: करण जौहर,एकता कपूर और कार्तिक आर्यन नई फिल्म के लिए आए साथ, 2025 में स्वतंत्रता दिवस पर होगी रिलीज!

\