Remo D'souza हार्ट अटैक से उबरने के बाद कर रहे हैं ABCD 3 की प्लानिंग, दमदार डांसर को करेंगे कास्ट
बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्म निर्देशक रेमो डीसूजा हार्ट अटैक से उबरने के बाद अब एक बार फिर अपने काम पर लौटते नजर आ रहे हैं. रेमो ने हाल ही में मीडिया को बताया कि इन दोनों वो अपनी हिट डांस फिल्म 'एबीसीडी' के तीसरे पार्ट की प्लानिंग कर रहे हैं.
Remo D'souza Planning for ABCD 3: बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्म निर्देशक रेमो डीसूजा हार्ट अटैक से उबरने के बाद अब एक बार फिर अपने काम पर लौटते नजर आ रहे हैं. रेमो ने हाल ही में मीडिया को बताया कि इन दोनों वो अपनी हिट डांस फिल्म 'एबीसीडी' के तीसरे पार्ट की प्लानिंग कर रहे हैं. फिल्म के पहले दो पार्ट को मिली शानदार सफलता के बाद अब वो इसके थर्ड पार्ट को लेकर तैयारियों में जुटे हुए हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया से हुई बातचीत में रेमो ने कहा, "हां बिलकुल. मैं इस सीरीज के तीसरे पार्ट की प्लानिंग कर रहा हूं. फ़िलहाल हम स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. हम जल्द ही इसकी घोषणा भी करेंगे. एबीसीडी डिज्नी के पास है तो मैं इसका टाइटल वापस पाने की कोशिशों में जुटा हुआ हूं. हम जल्द ही इसे पा लेंगे और फिल्म के तीसरे पार्ट को 'एबीसीडी 3' का टाइटल देंगे. बात करें कास्ट की तो मैं नामों का खुलासा नहीं कर सकता. लेकिन इतना जरूर बता सकता हूं वो एक डांसर होगा."
अपने स्वास्थ को लेकर बात करते हुए रेमो ने कहा, "मैं अब पहले से काफी बेहतर और सुखद महसूस कर रहा हूं. मैं खुश हूं कि मैं उन चीजों के साथ लौट आया जो मुझे करना पसंद है और जल्द ही जानकारी को लेकर घोषणा भी करूंगा. प्रोडक्शन को लेकर काफी काम किया जा रहा है. मैं बेहद खुश हूं और उन सभी का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मेरे लिए प्रार्थना किया."
आपको बता दें कि 11 दिसंबर की शाम को खबर आई कि रेमो को हार्ट अटैक आया है जिसके चलते उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस खबर के सामने आने के बाद उनके तमाम फैंस, दोस्त और रिश्तेदार चिंतित थे और उनके लिए दुआएं कर रहे थे. अब तकरीबन दो महीने बाद उनके स्वास्थ की गाड़ी पटरी पर लौटती हुई नजर आ रही है.