रिलायंस एंटरटेनमेंट ने 'हड़प्पा ट्रायलॉजी' के खरीदे अधिकार, जल्द ही बनेगी बड़े बजट की फिल्म

अनिल डी. अंबानी (Anil Ambani) के स्वामित्व वाली रिलायंस एंटरटेनमेंट ने विनीत बाजपई की 'हड़प्पा ट्रायलॉजी' के मोशन पिक्चर, वेब-सीरीज, गेमिंग और मर्चेडाइजिंग अधिकार खरीदे हैं.

रिलायंस एंटरटेनमेंट (Photo Credit- Facebook)

मुंबई:  अनिल डी. अंबानी (Anil Ambani) के स्वामित्व वाली रिलायंस एंटरटेनमेंट (Reliance Entertainment) ने विनीत बाजपई की 'हड़प्पा ट्रायलॉजी' के मोशन पिक्चर, वेब-सीरीज, गेमिंग और मर्चेडाइजिंग अधिकार खरीदे हैं. यहां जारी एक बयान में कहा गया है कि जल्द ही इस पर एक बड़े बजट की फिल्म बनाई जाएगी, या एक कई सीजन तक चलनेवाला ऑरिजिनल वेब-सीरीज बनाया जाएगा. कंपनी ने हाल ही में ऑरिजिनल वेब-सीरीज 'सैक्रेड गेम्स' की सफलता के साथ व्यापक प्रशंसा हासिल की है.

'हड़प्पा ट्रायलॉजी' (Harappa Trilogy) में तीन उपन्यास -हड़प्पा : कर्स ऑफ ब्लड रिवर (2017), प्राले : द ग्रेट डील्ज (जनवरी, 2018) और काशी : सेक्रेट ऑफ द ब्लैक टेंपल (सितंबर, 2018) शामिल हैं. इन किताबों का हिन्दी, गुजराती और मराठी में भी अनुवाद किया गया है.

यह भी पढ़ें: रिलायंस एंटरटेनमेंट ने ग्रुप CEO- कंटेंट, डिजिटल और गेमिंग के पद पर शिबाशीष सरकार को किया नियुक्त

रिलायंस एंटरटेनमेंट की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (कंटेंट सिंडिकेशन) श्वेता अग्निहोत्री ने कहा, "इसमें इतिहास, पौराणिक कथाओं, फंतासी, अपराध, रोमांच और समकालीन कथाओं के दायरे में फैली कहानी है. यह सही कहानी है, जिसे सिनेमा और डिजिटल सामग्री के व्यापक दर्शकों को बताया जाना चाहिए."

ट्रायलॉजी के लेखक विनीत बाजपई का कहना है, "इन किताबों को सभी उम्र वर्ग के दसियों हजार ग्राहकों का प्यार मिला है. हर कोई इस गाथा को सिल्वर स्क्रीन पर देखना चाहता है. मैं रिलायंस एंटरटेनमेंट से बेहतर साझेदार की उम्मीद नहीं कर सकता था."

Share Now

\