कन्हैया कुमार को लेकर रवि किशन का बयान, कहा- 'देश के टुकड़े टुकड़े' कहकर कभी नहीं जीत सकते

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के परिणाम सामने आ चुके हैं और अब केंद्र में मोदी सरकार का आना तय है. जहां एनडीए (NDA) के खाते में अभी तक 352 सीट्स हैं, वहीं यूपीए (UPA) को 87 सीट्स मिलती हुई दिखाई दे रही हैं

कन्हैया कुमार और रवि किशन (Photo Credits: ANI)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के परिणाम सामने आ चुके हैं और अब केंद्र में मोदी सरकार का आना तय है. जहां एनडीए (NDA) के खाते में अभी तक 352 सीट्स हैं, वहीं यूपीए (UPA) को 87 सीट्स मिलती हुई दिखाई दे रही हैं. इस बार गोरखपुर से बीजेपी ने रवि किशन (Ravi Kishan) को मैदान में उतारा था. उन्होंने 3 लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है. उनका मुकाबला समाजवादी पार्टी के रामभुआल निषाद और कांग्रेस के मधुसूदन तिवारी से था. अब रवि किशन ने कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) को लेकर एक बयान दिया है, जो काफी सुर्खियां बटोर रहा है.

भारतीय कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के नेता कन्हैया कुमार बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट से चुनाव लड़े थे. वहां पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा. उन्हें गिरिराज सिंह ने भारी मतों से शिकस्त दी. उनकी हार पर बयान देते हुए रवि किशन ने कहा कि, "'देश के टुकड़े टुकड़े' कहकर आप कभी नहीं जीत सकते."

यह भी पढ़ें:-  लोकसभा चुनाव 2019: निरहुआ और रवि किशन पर बोले योगी- मुंबई से इन्हें जबरदस्ती पकड़कर लाए हैं, देखें वीडियो

आपको बता दें कि गुरुवार को रुझानों के सामने आने से पहले रवि किशन ने कहा था कि, "पूरे चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री योगी श्रीकृष्ण और मैं अर्जुन की भूमिका में था. गोरखपुर की जनता का प्यार और आशीर्वाद मुझे मिला और उसका कर्ज मैं ब्याज के साथ वापस करूंगा.गोरखपुर सीट पर विजय के साथ ही पूरे देश में प्रधानमंत्री मोदी की यशस्वी सरकार फिर से बनेगी."

Share Now

\