FIRST PICS: रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण ने तिरुपति बालाजी में मत्था टेककर मनाई शादी की पहली सालगिरह
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण आज अपनी शादी की पहली सालगिरह मना रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने देश के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक तिरुपति बालाजी पहुंचकर वहां मत्था टेका और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करके अपने इस शुभ दिन की शुरुआत की.
Ranveer Singh-Deepika Padukone 1st Marriage Anniversary: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण आज अपनी शादी की पहली सालगिरह मना रहे हैं. इस खास मौके पर उन्होंने आंध्र प्रदेश स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर (Tirupati Balaji) में मत्था टेककर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया. रणवीर और दीपिका ने पिछले साल इटली के लेक कोमो (Lake Como, Italy) स्थित खूबसूरत लोकेशन पर शादी की थी. शादी समारोह में परिवार के गिनेचुने सदस्य नजर आए थे. ये भी पढ़ें: रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण के शादी की पहली सालगिरह, आशीर्वाद लेने तिरुपति बालाजी रवाना हुआ कपल, देखें Video
आज मंदिर में दर्शन करने के बाद दीपिका ने सोशल मीडिया पर अपनी बेहद खूबसूरत फोटोज पोस्ट की हैं. दीपिका ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, "आज हम अपनी शादी की पहली सालगिरह मना रहे हैं और इस मौके पर हमने भगवान वेंकटेश्वर स्वामी के दर्शन करके उनके आशीर्वाद प्राप्त किया. आप सभी के प्रेम, प्रार्थना और बधाई संदेश के लिए धन्यवाद." अपने इस पोस्ट में उन्होंने रणवीर को भी टैग किया.
आपको बता दें कि अपनी इन फोटोज में रणवीर और दीपिका ट्रेडिशनल अवतार में नजर आए. यहां इनका अटायर काफी खूबसूरत नजर आया. बीते दिनों, बुधवार को ये दोनों मुंबई के प्राइवेट टर्मिनल पर तिरुपति के लिए रवाना होते हुए नजर आए थे.
बात करें फिल्मों की तो रणवीर और दीपिका जल्द ही 1983 वर्ल्ड कप पर बन रही फिल्म '83' में नजर आएंगे. फिल्म में रणवीर क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका में हैं. कबीर सिंह द्वारा निर्देशित ये फिल्म 10 अप्रैल, 2020 को रिलीज होने जा रही है.