दीपिका पादुकोण को लेकर रणवीर सिंह का बयान, कहा- 'ब्वॉयफ्रेंड ऑफ द मिलेनियम' के बाद ‘हस्बैंड ऑफ द मिलेनियम’ बनना चाहता हूं
नवविवाहित अभिनेता रणवीर सिंह का कहना है कि ‘ब्वॉयफ्रेंड ऑफ द मिलेनियम‘ का तमगा हासिल करने के बाद अब वह ‘हस्बैंड ऑफ द मिलेनियम’ कहलाने के लिए काम कर रहे हैं
नवविवाहित अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का कहना है कि ‘ब्वॉयफ्रेंड ऑफ द मिलेनियम‘ (Boyfriend of the Millennium) का तमगा हासिल करने के बाद अब वह ‘हस्बैंड ऑफ द मिलेनियम’ (Husband of the Millennium) कहलाने के लिए काम कर रहे हैं. रणवीर और दीपिका इटली में 14 और 15 नवम्बर को शादी के बंधन में बंधे थे.
अपनी आने वाली फिल्म ‘सिम्बा’ (Simmba) के ट्रेलर लॉन्च पर अभिनेता ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैंने ‘ब्वॉयफ्रेंड ऑफ द मिलेनियम‘ का तमगा हासिल कर लिया है और अब मैं ‘हस्बैंड ऑफ द मिलेनियम’ बनने की दिशा में मेहनत कर रहा हूं.’’
रणवीर ने कहा कि 2012 में दीपिका से मुलाकात के छह महीने बाद ही उन्हें पता चल गया था कि वह उनकी जीवनसंगिनी बन सकती हैं. फिल्म ‘सिम्बा’ 28 दिसम्बर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. फिल्म में रणवीर के साथ सारा अली खान नजर आएंगी.
बता दें कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने 1 दिसंबर को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी (Grand Reception Party) आयोजित की थी जिसमें बॉलीवुड से कई बड़े कलाकार यहां नजर आए. इस पार्टी में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), कपिल देव (Kapil Dev), टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), दिशा पटानी (Disha Patani), संजय दत्त (Sanjay Dutt), मान्यता (Manyata), रेखा (Rekha) और हेमा मालिनी (Hema Malini) जैसी नामचीन हस्तियां पहुंची.