ऋषि कपूर की बीमारी को लेकर भाई रणधीर कपूर ने किया बड़ा खुलासा, दी ये अहम जानकारी
ऋषि कपूर को लेकर हाल ही में खबर आई कि वो अब कैंसर मुक्त हो चुके हैं
न्यूयॉर्क (New York) में ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का ट्रीटमेंट अभी खत्म होना बाकी है, लेकिन कुछ ही महीनों के अंदर वह देश लौट आएंगे. ऋषि के 'कैंसर से मुक्त' होने की खबरों के बीच उनके भाई रणधीर (Randhir Kapoor) ने यह कहा.
रणधीर ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "ऋषि पहले से काफी बेहतर हैं. उन्हें अपना इलाज खत्म करना होगा और अगले कुछ महीनों में वह भारत वापस आ जाएंगे."
फिल्मकार राहुल रवैल (Rahul Rawail) द्वारा फेसबुक पर ऋषि के सेहत से संबंधित अपडेट देने के बाद मंगलवार को रणधीर के पास कॉल्स का सैलाब आ गया.
ये भी पढ़ें: ऋषि कपूर ने कैंसर जैसी घातक बीमारी को दी मात, रणबीर कपूर समेत पूरे कपूर खानदान में खुशी की लहर!
राहुल रवैल ने ऋषि के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "ऋषि कपूर (चिन्टू) कैंसर से मुक्त हैं."
एक अज्ञात बीमारी के इलाज के लिए ऋषि कुछ महीने पहले न्यूयॉर्क गए थे. ऋषि किस बीमारी से जूझ रहे हैं इस बात पर कपूर परिवार ने चुप्पी साध रखी थी.
मशहूर अभिनेत्री नीतू कपूर इस दौरान उनके साथ रहीं और अपने चाहने वालों के साथ अपने कुछ खास लम्हों की तस्वीरें साझा करती रहीं.