रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर के साथ लव रंजन ने की फिल्म की घोषणा, 2021 में होगी रिलीज

फिल्मकार लव रंजन की अगली परियोजना में बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर को शामिल किया गया है. इस अनाम फिल्म का निर्माण लव रंजन और अंकुर गर्ग अपने बैनर लव फिल्म्स के तहत करेंगे. यह फिल्म साल 2021 के 16 मार्च को रिलीज होगी.

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर (Photo Credits: Instagram)

फिल्मकार लव रंजन की अगली परियोजना में बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) को शामिल किया गया है. इस अनाम फिल्म का निर्माण लव रंजन (Luv Ranjan) और अंकुर गर्ग (Ankur Garg) अपने बैनर लव फिल्म्स के तहत करेंगे. यह फिल्म साल 2021 के 16 मार्च को रिलीज होगी.

फिल्म के बारे में गर्ग ने कहा, "हम रणबीर और श्रद्धा की फ्रेश जोड़ी के साथ लव की फिल्म को प्रस्तुत करने के लिए तैयार हैं और उम्मीद करते हैं कि दर्शक जब इस फिल्म को देखेंगे तो उन्हें भी इसी एहसास की अनुभूति हो."

ये भी पढ़ें: Year Ender 2019: रणबीर कपूर-आलिया भट्ट से लेकर अर्जुन कपूर -मलाइका अरोड़ा तक: 2020 में लेंगे फेरे! बजेगी शहनाई!

लव फिल्म्स इससे पहले 'सोनू के टीटू की स्वीटी' (Sonu Ke Titu Ki Sweety) और 'दे दे प्यार दे' (De De Pyaar De) जैसी हिट फिल्में दे चुकी है.

साल 2018 में 'सोनू के टीटू की स्वीटी' की सफलता के बाद लव फिर से निर्देशक की कुर्सी पर वापसी करने जा रहे हैं.

फिलहाल यह निर्माण कंपनी साल 2020 में 'जय मम्मी दी', 'छलांग' और 'मलंग' की रिलीज की तैयार कर रही है.

Share Now

\