राखी सावंत का शॉकिंग खुलासा, कहा- प्रोड्यूसर्स दरवाजा बंद करके टैलेंट दिखाने को कहते थे

मनोरंजन जगत की सबसे चर्चित पर्सनालिटीज में से एक राखी सावंत ने अपने करियर स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए बताया है कि की तरह से उन्हें काम पाने के लिए ऐसे लोगों से गुजरना पड़ा था जो किसी न किसी रूप में उनसे फेवर चाहते थे.

राखी सावंत का शॉकिंग खुलासा, कहा- प्रोड्यूसर्स दरवाजा बंद करके टैलेंट दिखाने को कहते थे
राखी सावंत (Photo Credits: Instagram)

[Poll ID="null" title="undefined"]फिल्म इंडस्ट्री में राखी सावंत (Rakhi Sawant) का नाम शायद ही किसी ने नहीं सुना होगा. अपने बयान और अपनी बोल्डनेस (Boldness) के लिए मशहूर राखी सावंत अक्सर किसी ने किसी विषय को लेकर मीडिया में बनी रहती हैं. हाल ही में राखी सावंत ने अपने एक इंटरव्यू में अपने करियर संघर्ष को लेकर कुछ ऐसे खुलासे किए जिसने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है. राखी ने बताया कि उनका असली नाम नीरू भेड़ा है और वो मुंबई में इसी नाम के साथ काम की तलाश में आईं थी.

कोईमोई को दिए हुए अपने इंटरव्यू में राखी ने बताया कि कई दफा प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स उन्हें गलत इरादे से बुलाया करते थे. राखी ने कहा कि मुंबई में उन्होंने सब कुछ अपने दम पर कायम किया है.

ये भी पढ़ें: करवा चौथ पर राखी सावंत का नया ड्रामा, Video शेयर करके कहा- मेरे हस्बैंड हैं नंबर 1

राखी ने कहा कि उन्हें ऑडिशन के लिए बुलाया जाता था और इसके बाद प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स दरवाजा बंद करते लेते थे और उन्हें अपना टैलेंट दिखने को कहते हैं. उन्हें नहीं पता था कि वो असल में क्या कह रहे हैं. उस तरह की स्थिति में फंसने के बाद बड़ी ही मुश्किलों के साथ वो वहां से निकल पाई थी.

ये भी पढ़ें: राखी सावंत का नया कारनामा, इस जगह गुदवाया ‘रणवीर सिंह’ के नाम का टैटू

राखी ने ये भी बताया कि उनका परिवार काफी गरीब था और उनकी मां एक अस्पताल में काम किया करती थी. राखी को डांस परफॉर्मेंसेस के लिए फिल्मों में काम मिलना शुरू हुआ और इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.


संबंधित खबरें

HC ON Rakhi Sawant: राखी सावंत ने मीडिया को दिखाया था मॉडल का अश्लील वीडियो, बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक्ट्रेस को लगाई फटकार

Rakhi Sawant Mother Died: आज मेरी मां का साया सर से उठ गया, मेरी मां नहीं रहीं'- अभिनेत्री राखी सावंत

Rakhi Sawant मुश्किल में फंसी! आदिवासियों की संस्कृति को बदनाम करने के आरोप में केस दर्ज, आदिवासी समाज ने दी ये धमकी

Bigg Boss 15: सलमान ने मीका सिंह को अपना 'पसंदीदा' कहकर राखी सावंत को चिढ़ाया

\