राखी सावंत का नया कारनामा, इस जगह गुदवाया 'रणवीर सिंह' के नाम का टैटू
राखी सावंत ने जिस जगह पर ये टैटू बनवाया है ये देखकर कोई भी यही कहेगा कि रखी अब रणवीर सिंह की दीवानी हो गई हैं
राखी सावंत (Rakhi Sawant) मनोरंजन जगत का ऐसा नाम है जो आए दिन अपने विवादित बयान और अजीबोगरीब कारनामे के लिए मशहूर हैं. अब एक बार फिर राखी ने कुछ ऐसा किया है जिसके चलते वो इंटरनेट पर एक बार फिर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई हैं. राखी ने अपने सीने पर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के नाम का टैटू (Tattoo) बनवाया है. इतना ही नहीं, राखी ने अपने इस नए टैटू के साथ अपनी फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है.
फोटो में देखा जा सकता है कि राखी अपने इस टैटू के साथ पोज कर रही हैं. बेशक ऐसा करके राखी रणवीर के प्रति अपना प्रेम दर्शाना चाहती हैं. आपको बता दें कि राखी को रणवीर ने हाल ही में रॉकस्टार बताया था. अब इसके बदले में राखी ने उन्हें ये तोहफा दिया है.
इसी के साथ रखी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो रणवीर को ये टैटू बनवाकर सरप्राइज दे रही हैं. उन्होंने दीपिका पादुकोण से माफी मांगते हुए कहा कि रणवीर सभी के चहेते स्टार हैं और इसलिए वो ऐसा कर रही हैं.
गौरतलब है कि रणवीर की फिल्म 'गली बॉय' आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस फिल्म में वो आलिया भट्ट के साथ लीड रोल में नजर आए. इस फिल्म के लिए रणवीर और आलिया ने हर तरह से प्रमोशन किया. अब राखी के इस टैटू को देखने के बाद रणवीर क्या रिएक्शन देते हैं, ये भी देखने लायक ही होगा.